featured देश

#Corona_India_Update: कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.14 लाख से ज्यादा मामले

corona #Corona_India_Update: कोरोना ने तोड़े सभी रिकॉर्ड, 24 घंटे में 3.14 लाख से ज्यादा मामले

देश में कोरोना संक्रमण की बेकाबू रफतार थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस से संक्रमित 3,14,835 नए मामले सामने आए हैं। वहीं 21 सौ से ज्यादा लोगों की कल महामारी के कारण मौत हो गई।

हालांकि थोड़ी राहत की बात ये है कि 1 लाख 78 हजार के करीब मरीज कल ठीक हुए। जिसके साथ देश में कुल सही हुए लोगों की संख्या 1 करोड़ 34 लाख 54 हजार से ज्यादा पहुंच गई है। वहीं देश में कोरोना के कुल मामले 1 करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 हो गए हैं।

24 घंटे में आए केस- 3,14,835
24 घंटे में कुल मौतें- 2,104
24 घंटे में ठीक हुए लोग- 1,78,841
संक्रमितों का कुल आंकड़ा- 1,59,30,965
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 22,91,428
मरने वालों का कुल आंकड़ा- 1,84,657
ठीक हुए मरीजों की संख्या-1,34,54,8880
अबतक कुल वैक्सीनेशन- 13,23,30,644

महाराष्ट्र में हालात बेकाबू

महाराष्ट्र में भी पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में एक दिन में 67 हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल मामलों की संख्या 40,27,827 हो गई है। जबकि 24 घंटे 568 लोगों की मौत हो गई। जहां अब राज्य में कुल मौतों की संख्या 61,911 पहुंच गई है।

राजधानी कोरोना से बेहाल

राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 24,638 नए केस सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 9,30,179 पहुंच गई है। जबकि 249 लोगों की मौत होने से राजधानी में कुल मौतें 12,887 पहुंच गई है। वहीं अभी 85,364 लोगों का इलाज चल रहा है। बता दें आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण दर बढ़कर 31.28 प्रतिशत पहुंच गई है, जो एक दिन पहले 9.43 प्रतिशत थी।

यूपी में 33 हजार से ज्यादा केस

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 33,214 नए केस सामने आए हैं। जबकि कोरोना संक्रमित 187 मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद राज्य में कोरोना महामारी से मरने वालों की संख्या 10,346 और कुल संख्या 9,42,511 हो गई है। वहीं राज्य में कोरोना के कुल एक्टिव केस 2,42,265 पहुंच गए हैं।

Related posts

नए साल के जश्न पर बनीं फायर सर्विसेज की योजना, 1300 अग्निशामक मुस्तैद होंगे ड्यूटी

Trinath Mishra

अगले माह अमृतसर आएंगे कनाडा के पीएम, सुरक्षा एजेंसियों ने बढ़ाई सक्रियता

Breaking News

पीएम मोदी के नमो ऐप के जरिए जयपुर संवाद को लेकर राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा अत्यंत खुशी की बात

mohini kushwaha