featured यूपी

श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए मचा घमासान, जानिए क्या है मामला

श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए मचा घमासान, जानिए क्या है मामला

प्रयागराज: कोरोना मरीज पहले इलाज के लिए अस्पताल में भटकते रहते हैं। उसके बाद शमशान घाट पर भी उनके परिजनों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। ऐसा ही नजारा प्रयागराज के फाफामऊ घाट पर देखने को मिला, जहां अंतिम संस्कार के लिए भारी घमासान छिड़ गया।

मौके का फायदा उठा रहे हो लोग

अंतिम संस्कार के दौरान परिजनों की समस्या का फायदा उठाया जा रहा है। घाट पर मौजूद लोग पैसा कमाने में जुटे हुए हैं, जहां मृतक के परिजनों से मुंह मांगी रकम ली जा रही है। भारी संख्या में शव आने से लकड़ी भी कम पड़ जाती है। ऐसे में लकड़ियों के लिए भी मुंह मांगी कीमत देनी पड़ रही है।

गंगा घाट पर पहुंचे परिजनों ने किया विरोध

भारी भरकम और मुंह मांगी रकम मांगे जाने पर परिजनों ने इसका विरोध किया। प्रयागराज से ऐसे कई वीडियो सामने आए, जिसमें अंतिम संस्कार करवाने गए लोग मनमानी रकम का विरोध करते नजर आए। गंगा नदी के किनारे फाफामऊ घाट पर बड़ी संख्या में शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है। व्यवस्थाओं के नाम पर मनमानी वसूली करना परिजनों को काफी भारी पड़ रहा है।

श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार के लिए मचा घमासान, जानिए क्या है मामला

हजारों रुपए देने पर मिल रही गीली लकड़ी

पहले तो परिजनों से हजारों रुपए वसूले जा रहे हैं, इसके बाद उन्हें जलाने के लिए गीली लकड़ी दी जा रही है। इस मनमानी वसूली पर प्रशासन ने कोई एक्शन नहीं ले रहा है, जबकि परिजनों का कहना है कि ऐसी जगहों पर भी निश्चित रकम तय की जानी चाहिए।

जिससे आने वाले लोगों को किसी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। पहले ही अस्पताल में उन्हें काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है, इसके बाद शमशान घाट पर भी माहौल ऐसा मिलने पर लोग काफी परेशान हो जा रहे हैं।

Related posts

BSNL अपने ग्राहकों को अधिक-से-अधिक सुविधाएं देने के लिए कर काम, जाने सुविधाओं के बारे में

Rani Naqvi

Chandrayaan-3: ब्रिक्स सम्मेलन से लौटते ही बेंगलुरु जाएंगे पीएम मोदी, इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात कर देंगे बधाई

Rahul

Petrol Diesel Price : आज फिर बढ़े पेट्रोल और डीजल के दाम, जानें आपके शहर के नए रेट्स

Rahul