featured उत्तराखंड

राज्य सरकार की नई गाइडलाइन से अल्मोड़ा वासी खुश, कहा बस जरूरी सेवाएं रहें चालू

ALMORA CORONA राज्य सरकार की नई गाइडलाइन से अल्मोड़ा वासी खुश, कहा बस जरूरी सेवाएं रहें चालू

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से नई गाइडलाइन जारी की गयी है। जिसके अनुसार अब नाइट कर्फ्यू शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक लागू रहेगा।

वहीं शहरों में दुकानें दिन में 2 बजे के बाद बंद हो जाएंगी, सिर्फ जरूरी सेवाओं वाली दुकानों को ही इससे छूट दी गई है। इसके अलावा, पब्लिक ट्रांसपोर्ट और रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ चलेंगे। साथ ही जिम, स्पा और स्विमिंग पूल भी पूरी तरह से बंद होंगे।

साथ ही उत्तराखंड में प्रवेश करने वाले लोगों को नेगेटिव रिपोर्ट दिखाना अनिवार्य होगा।

अल्मोड़ा वासियों ने फैसले का किया स्वागत

राज्य सरकार की ओर से जारी की गई नई गाइडलाइन के बाद अल्मोड़ा में जनता और व्यापारियों ने सरकार के फैसले का स्वागत किया। लोंगो का कहना है कि आकस्मिक सेवाओं जैसे सब्जियों, फलों सहित आम मजदूर वर्गों का भी ध्यान रखना चाहिए।

उत्तराखंड में कोरोना की स्थिति

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण ज्यादा घातक होता जा रहा है। प्रदेश में 24 घंटे के अंदर 3012 नए संक्रमित मरीज मिले हैं, वहीं 27 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही एक्टिव केस की संख्या भी 21 हजार पार हो गई है। प्रदेश में अब तक 1 लाख 29 हजार 205 संक्रमित मरीज आ चुके हैं, जिसमें से 1 लाख 3 हजार 233 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

निर्मल उप्रेती, अल्मोड़ा, उत्तराखंड

Related posts

लखीमपुर खीरी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार ने सपा को दी मात

Neetu Rajbhar

बाढ़ से बेहाल असम, 15 लाख लोग प्रभावित

bharatkhabar

सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से बात करने के लिए तैयार है मोदी सरकार

Rani Naqvi