featured यूपी

आठ जिलों में हो रहा पुनर्मतदान, गड़बड़ी करने वाले धरे जा रहे: प्रशांत कुमार

आठ जिलों में हो रहा पुन मतदान, गड़बड़ी करने वाले धरे जा रहे, एडीजी लॉ एंड आर्डर ने दिया बयान

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में पंचायत चुनाव को लेकर यूपी के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। एडीजी प्रशांत कुमार ने कहा कि प्रथम चरण में जो मतदान हुए थे उनमें से आठ जनपदों में तथा 18 मतदान केंद्रों में फिर से मतदान हो रहा है।

हिंसा करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा: ADG

ये मतदान पूरी तरीके से शांतिपूर्ण अवस्था में चल रहा है। एडीजी लॉ एंड आर्डर ने कहा कि प्रथम और द्वितीय चरण में जिन लोगों ने पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की थी। उनके विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की जा रही है।

140 लोगों को किया गया गिरफ्तार

अकेले प्रतापगढ़ जनपद में ही 140 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और उनके विरुद्ध गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

किसी ने मतपेटी लूटी तो किसी ने की बदसलूकी

इन लोगों ने या तो मतपेटिका लूटी है या पंचायत चुनाव के दौरान ड्यूटी कर रहे कर्मचारियों के साथ अभद्रता की है। इसके साथ ही इन लोगों ने पुलिस कर्मियों के साथ भी अभद्रता की है। एडीजी ने कहा कि जो भी अराजक काम करेगा उसके खिलाफ शासन ने सख्ती बरतने का आदेश जारी कर दिया है और इन उपद्रवियों से बेहद सख्ती के साथ निपटा जाएगा।

15 अप्रैल को हुआ था प्रथम चरण का मतदान 

बता दें कि यूपी में इस समय पंचायत चुनाव चल रहे हैं। प्रथम चरण का चुनाव 15 अप्रैल को हुआ था। जिसमें बड़ी संख्या में मतदाताओं ने अपने मत का इस्तेमाल किया था। वहीं द्वितीय चरण का मतदान 19 अप्रैल को हुआ था।

वहीं तृतीय चरण का मतदान के लिए 26 तारीख को वोट डाले जाएंगे वहीं अंतिम चरण का मतदान 29 अप्रैल को होगा। इस चुनाव में किसी भी मतदाता को कोई दिक्कत न हो उसके लिए पुलिस प्रशासन बड़े पैमाने पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कर रहा है। वहीं मतदान केंद्र पर सेनेटाइजेशन और सोशल डिस्टेंसिंग का भी खास ख्याल रखा जा रहा है।

Related posts

ट्रांजेंडर्स के सपोर्ट में आए अक्षय कुमार, वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा-अब हमारी बारी है

Trinath Mishra

24 जनवरी को है पुत्रदा एकादशी, जानें शुभ मुहूर्त आर पूजा की विधि

Aman Sharma

राजस्थान-8वीं की पुस्तक में बाल गंगाधर तिलक को बताया ‘आतंकवाद का जनक’

mohini kushwaha