featured यूपी

रामनवमी पर रामलला को पहनाया गया सोने का मुकुट

untitled 16 रामनवमी पर रामलला को पहनाया गया सोने का मुकुट

अयोध्या:अयोध्या में राम नवमी का पर्व यूं तो बहुत ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार कोरोनावायरस के चलते कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए अयोध्या में रामनवमी मनाई जा रही हैं। इसी पर्व पर आज अयोध्या में रामलला को सोने का मुकुट पहनाया गया है।

रामलला को पहनाया गया सोने का मुकुट

रामनवमी के पर्व पर रामलला को सोने का मुकुट पहनाया गया। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सौजन्य से श्री रामलला के विराजमान चारों भाइयों को सोने का मुकुट पहनाया गया। राम जन्मोत्सव के मौके पर चारों भाइयों ने  स्वर्ण मुकुट धारण किया।

हैदराबाद के शरद बाबू (अनुराधा टिंबर) द्वारा लकड़ी से बनाया श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर ( 8 फीट लम्बा, 5 फीट चौड़ा व 3 फीट ऊंचा) मॉडल परिसर में स्थापित किया गया है। साथ ही प्रभात मूर्ति कला केंद्र ग्वालियर से बनकर आई प्रभु श्रीराम की 7 फीट ऊंची प्रतिमा भी परिसर में स्थापित की गई है।

कोविड प्रोटोकॉल के तहत मन रही रामनवमी

कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा प्रदेश भर में तेजी से बढ़ने के बाद इस बार अयोध्या की राम नवमी पहले से फीकी रही। दरअसल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अयोध्या में भी काफी तेजी से बढ़ी है।

इसके बाद इस बार जिला प्रशासन की तरफ से निर्णय लिया गया था कि रामनवमी के पर्व पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए इस त्यौहार को मनाया जाएगा। इसी कड़ी में रामलीला के दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को भी सीमित किया गया और राम जन्मभूमि पर आने वाले श्रद्धालुओं को को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए।

Related posts

US रक्षा मंत्री मैटिस ने पर्रिकर को किया फोन, कहा साथ जरुरी

shipra saxena

LAC : भारत, चीन की गोगरा बर्खास्तगी के बाद देपसांग बनी बड़ी समस्या, कैसे निकलेगा हल

Rahul

नहीं थम रहा आवारा कुत्तों का आतंक, अब केरल में साइकिल सवार लड़के पर कुत्ते ने किया हमला, वीडियो हुआ वायरल

Rahul