Breaking News featured देश

US रक्षा मंत्री मैटिस ने पर्रिकर को किया फोन, कहा साथ जरुरी

james parrikar US रक्षा मंत्री मैटिस ने पर्रिकर को किया फोन, कहा साथ जरुरी

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे ताकतवर देश के राष्ट्रपति बनने के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात थी और आतंकवाद सहित कई मुद्दों पर भारत -अमेरिका के एक साथ होने के वादे को दोहराया था तो वहीं आज अमेरिका के रक्षा मंत्री ने एक कदम और बढ़ाकर मनोहर पर्रिकर को फोन किया और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में प्रगति को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता व्यक्ति की है। साथ ही भारत – अमेरिका ने अहम रक्षा प्रयासों की बरकरार रखने की सहमति जताई है।

james parrikar US रक्षा मंत्री मैटिस ने पर्रिकर को किया फोन, कहा साथ जरुरी

मैटिन ने पिछले महीने ही रक्षा मंत्री के तौर पर कार्यभार संभाला है और उनकी भारत के रक्षा मंत्री से पहली बार बातचीत की। इस फोनाकॉल के बारे में जानकारी देते हुए पेंटागन के प्रेस सचिव कैप्टन जेफ डेविस ने बताया कि पहली वार्ता में मंत्री मैटिस ने हालिया सालों में द्विपक्षीय रक्षा सहयोग में अच्छी प्रगति होने पर प्रतिबद्धता व्यक्त की है। इसके साथ ही दोनों मंत्रियों ने प्रौद्योगिकी एवं व्यापार पहल समेत कई प्रयासों की लय को बरकरार रखने की प्रतिबद्धता दोहराई।

बता दें डोनाल्ड ट्रंप ने बतौर राष्ट्रपति 20 जनवरी को सत्ता संभाली थी और उसके ठीक 5 दिन बाद उन्होंने पीएम मोदी की फोन कर भारत और अमेरिका के बीच के वादों को दोहराया। इस बात की जानकारी देते हुए व्हाइट हाउस द्वारा जारी किए गए आधिकारिक बयान में कहा गया था, वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए अमेरिका भारत को महत्वपूर्ण सहयोगी और दोस्त मानता है। आर्थिक सहयोग और दोनों देशों के बीच रक्षा के मुद्दे पर भी दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके साथ ही ट्रंप ने मोदी को अमेरिका आने का भी न्यौता दिया।

Related posts

CM Yogi को जानिए किसने दी धमकी, कहा- 15 अगस्त को झंडा मत फहराना

Aditya Mishra

बीजेपी नेता के विवादित बोल, कैंसर मतलब भगवान का इंसाफ

Breaking News

सड़क दुर्घटना में मारे गये लोगों को आर्थिक सहायता की घोषणा

Trinath Mishra