featured देश मध्यप्रदेश

सीएम शिवराज सिंह चौहान का ऐलान- MP में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू

सीएम शिवराज सिंह चौहान पर हुए पत्थरबाजी को लेकर आज बीजेपी सभी जिलों में करेगी धरना प्रदर्शन

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर नियंत्रण करने के लिए अब मध्य प्रदेश सरकार भी फुल एक्शन में आ गई है।

दरअसल सीएम शिवराज ने राज्य में 30 अप्रैल तक जनता कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। इसके अलावा सभी शहरों में हर रविवार को लॉकडाउन रहेगा।

नहीं थम रही कोरोना की रफ्तार

भोपाल समेत पूरे राज्य में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। लेकिन चिंता की बात ये है कि ठीक होने वाले लोगों के मुकाबले नए मरीज ज्यादा तेजी से बढ़ रहे हैं। बता दें अप्रैल के पहले हफ्ते में भोपाल में 3 हजार 335 मरीजों ने कोरोना को मात दी थी। जबकि 11 से 17 अप्रैल के बीच 6 हजार 80 लोगों ने कोरोना को मात दी। जिसके हिसाब से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में 182 प्रतिशत का इजाफा हुआ।

251 फीसद की बढ़ोतरी

वहीं अप्रैल के पहले हफ्ते में भोपाल में जहां तीन हजार 804 नए मरीज मिले, वहीं 11 से 17 अप्रैल के बीच 251 फीसद की बढ़ोतरी के साथ 9 हजार 557 मरीज मिले । जिसके तहत राज्य में अप्रैल के पहले हफ्ते में 13 हजार 440 मरीज ठीक हुए। जबकि 11 से 17 अप्रैल में ठीक होने वालों की संख्या में 238 फीसद बढ़ोतरी हुई। वहीं 32 हजार 113 मरीज ठीक हो गए।

हालांकि चिंता वाली बात यह है कि प्रदेश में महीने के पहले हफ्ते में 22 हजार 503 मरीज मिले थे, इसमें बीते हफ्ते 282 फीसद की बढ़ोतरी हुई और कुल 63 हजार 626 मरीज मिले

बंद किए गए हैं सभी स्कूल

प्रदेश में कक्षा 1 से 8वीं तक के सभी विद्यालयों के लिए 15 अप्रैल से 13 जून 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है। वहीं राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड की परीक्षाएं जो 30 अप्रैल और 01 मई से शुरू होने वाली थी, उन्हे टाल दिया गया है।

अब जब बोर्ड परीक्षाएं स्थगित कर दी गई हैं तो जल्द ही नई तारीखों का ऐलान भी स्थिति ठीक होते ही किया जाएगा।

Related posts

केशव गुर्जर के भाईयों को पुलिस ने दबोचा, गणतंत्र दिवस पर देने वाले थे इस बड़ी घटना को अंजाम

Aman Sharma

मसूरी के प्राकृतिक सौंदर्य से अभिभूत हुए तिब्बत के प्रधानमंत्री, तिब्बती के शरणार्थियों से जाना हाल

Rani Naqvi

भारत-पाकिस्तान सीमा रक्षकों ने एक दूसरे को दी मिठाइयां

bharatkhabar