featured देश वायरल

Video: दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान, शराब के ठेकों पर जबरदस्त भीड़

delhi people queue up liquor stores Video: दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान, शराब के ठेकों पर जबरदस्त भीड़

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में एक बार फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है। आज रात से 26 अप्रैल की सुबह तक दिल्ली को बंद रखने का फैसला किया गया है।

बता दें जैसे ही सीएम केजरीवाल ने इन पाबंदियों का ऐलान किया तो दिल्ली के बाजारों में हलचल बढ़ गई। वहीं शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है।

शराब की पेटियां खरीद रहे लोग

लॉकडाउन का ऐलान होते ही दिल्ली के मार्केट में शराब की दुकानों पर जबरदस्त भीड़ बढ़ गई है। शराब और बीयर को इतनी मारामारी हो रही है कि लोग एक-एक पेटी शराब, बीयर की बोतलें खरीद रहे हैं।

किसी-किसी दुकानों पर भीड़ इतनी ज्यादा है कि पुलिस को क्राउड मैनेजमेंट करना पड़ रहा है। याद हो कि पिछले साल भी लॉकडाउन के कारण ऐसी ही हलचल देखने को मिली थी।

क्या रहेंगी पाबंदियां ?

दिल्ली में 26 अप्रैल तक कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया गया है, जो वीकेंड कर्फ्यू की तरह होगा। बता दें इसमें बेवजह बाहर निकलने पर मनाही होगी, लेकिन जरूरी सेवाएं चालू रहेंगी। जानिए क्या खुलेगा क्या बंद रहेगा-

मॉल, स्पा, जिम, स्पा, ऑडिटोरियम, पार्क बंद रहेंगे। वहीं रेस्तरां में जाकर खाने पर पाबंदी होगी हालांकि होम डिलिवरी या टेकअवे की इजाजत रहेगी। अस्पताल, सरकारी कर्मचारी, पुलिस, जिलाधिकारी, बिजली, पानी, सफाई से जुड़े लोगों को इसमें छूट मिलेगी। वहीं अगर किसी को अस्पताल जाना है तो उन्हें बाहर जाने की छूट होगी।

दिल्ली में कोरोना से हाहाकार

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 25,462 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 161 लोगों की मौत हुई है। जिसके बाद राजधानी में 12,121 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 8,53,460 पहुंच गई है। वहीं 74,941 लोग फिलहाल पॉजिटिव हैं।

Related posts

अन्ना ने एक बार फिर भरी हुंकार, कहा- अब अपने आंदोलन से नहीं बनने दूंगा एक और केजरीवाल

Breaking News

फतेहपुर: एंबुलेंस कर्मचारियों की भर्ती में उमड़ी भीड़, जाम में फंसी एंबुलेंस

Shailendra Singh

अमेरिका की नसीहत का भारत ने दिया करारा जवाब, जयशंकर ने कहा अपने गिरेबान में झांकने की जरूरत

Neetu Rajbhar