Breaking News यूपी

ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, लगेंगे इतने प्लांट

oxygen plant ऑक्सीजन की नहीं होगी कमी, लगेंगे इतने प्लांट

लखनऊ। यूपी में कोरोना आफत बनकर टूटा है। रोज हजारों की संख्या में लोग संक्रमित हो रहे हैं। वहीं सैकड़ों मौतें हो रहीं हैं। मौतों का सबसे बड़ा कारण ऑक्सीजन की कमी को माना जा रहा है। ऑक्सीजन लेबल लगातार नीचे गिर रहा है और समय पर आपूर्ति नहीं होने से मरीज की मौतें हो रहीं हैं।

मौंतों की भयावहता का अंदाजा श्मशान घाटों पर लगी वेटिंग को देखकर लगाया जा सकता है। दस से बारह-बारह घंटे की वेटिंग चल रही है। इसके बाद भी लोगों को अव्यवस्थाओं का सामना करना पड़ रहा है।

अस्पतालों में ऑक्सीजन न होने से डॉक्टरों ने हाथ खड़े कर दिए हैं। पूरे प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए लोग मारे मारे फिर रहे हैं। प्राइवेट सप्लाई करने वाले भी अब हाथ खड़े कर रहे हैं। लोग दो से तीन गुना दाम देने को तैयार हैं लेकिन ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। इसको देखते हुए योगी सरकार ने कड़े कदम उठाए हैं।

सीएम योगी ने सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति का प्रबंध करने का निर्देश दिया है। ताकि किसी भी मरीज की जान ऑक्सीजन की कमी की वजह से ना जाए। इसको देखते हुए लखनऊ के पीजीआई में ऑक्सीजन प्लांट भी लगा दिया गया है।

10 नए प्लांट तैयार करेगा डीआरडीओ

यूपी में ऑक्सीजन की आपूर्ति को और बेहतर बनाने के लिए अलग-अलग दस स्थानों पर ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाएंगे। इसकी जिम्मेदारी रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन को सौंपी गई है। इसके लिए भारत सरकार से भी लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। इस संबंध में आगामी 15 दिनों में अनुमानित उपलब्धता को बनाए रखा जाएगा।

सिलेंडर की खरीद में ना हो देरी

सीएम योगी ने निर्देश दिया है कि कई जगहों से ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी होने की खबरें मिली हैं, ऐसे में सिलेंडर की खरीद में किसी भी तरह से देरी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसको संबंधित अधिकारी जल्दी सुनिश्चित करें।

Related posts

ये दवाएं लेने वाले Covid-19 मरीज 5वें दिन ही हुए ठीक, क्‍लीनिकल ट्रायल में आए परिणाम

Samar Khan

मेरठ: दलितों ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी, उत्पीड़न बंद करने को कहा

lucknow bureua

सीमा विवादः राहुल गांधी ने पीएम पर साधा निशाना, कहा- वादा याद करो, मैं देश झुकने नहीं दूंगा

Aman Sharma