Breaking News featured यूपी राज्य

मेरठ: दलितों ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी, उत्पीड़न बंद करने को कहा

02 3 मेरठ: दलितों ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी, उत्पीड़न बंद करने को कहा

मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ के शोभापुर गांव में पिछले दिनों गुर्जर और दलित युवकों में हुए संघर्ष के बाद दलितों ने धर्म परिवर्तन की धमकी दी है, जिसके बाद इलाके में कोहराम मच गया है। दलितों ने कहा है कि वो गांव से पलायन कर जाएंगे और हिंदू धर्म को त्यागकर इस्लाम धर्म को स्वीकार कर लेंगे। वहीं दूसरी तरफ इस संघर्ष के बाद पुलिस ने शोभापुर गांव के सैकड़ों लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और गांव को छावनी में तबल्दील कर दिया है। बता दें कि ज्यादातर लोग गांव से पलायन भी कर गए हैं।

क्या है मामला 

दरअसल दो अप्रैल को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी एक्ट में बदलाव के विरोध में दलित समाज ने भारत बंद कर दिया था, जिसमें बड़े पैमाने पर हिंसा हुई थी। दो तारीख को जला मेरठ ठंडा भी नहीं हुआ था कि एकाएक उसके अगले दिन शोभापुर गांव दलित नेता की हत्या से संघर्ष की आग में जल उठा। मालूम हो की बीएसपी नेता गोपी पर कुछ गुर्जर जाति से संबंध रखने वाले युवकों ने ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी थी, हालांकि ये घटना दो अप्रैल को घटित वाक्यात को लेकर नहीं बल्कि पुरानी दुश्मनी को लेकर घटित हुई घटना थी। 02 3 मेरठ: दलितों ने दी धर्म परिवर्तन की धमकी, उत्पीड़न बंद करने को कहा

गुर्जर युवक मनोज पर आरोप है कि उसने दलित युवक गोपी पर ताबड़तोड़ गोलिया बरसा दी। गोलियां लगने से गोपी भागते हुए एक टंकी के पीछे जा गिरा, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। मनोज पर आरोप है कि उसने एक के बाद एक तीन गोलियां गोपी को मारी। इस घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया है और आनन-फानन में युवक को सुभारती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी दो दिन बाद मौत हो गई।

वहीं बवाल की आंच में झुलस रहे शोभापुर इलाके में भारी पुलिस फोर्स और आरएएफ बल तैनात कर दिया गया। इस घटना के घटित होने के बाद दोनों समुदायों में कोई संघर्ष न होने पाए इसलिए आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। आरोपियों की तलाश में दबिश देनी शुरू कर दी गई है। उधर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं ताकि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।

 

Related posts

सुशांत की मौत का सच क्यों छिपा रही मुम्बई पुलिस?

Mamta Gautam

पासपोर्ट जमा कराने के आदेश के साथ चारा घोटाले में लालू को मिली जमानत

bharatkhabar

गलवान पर बड़ा खुलासा, खुल गई CHINA की पोल, ऑस्ट्रेलियाई अखबार की RESEARCH REPORT में हुआ खुलासा

Rahul