Breaking News यूपी

लखनऊ के DM सहित कई आला अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ के DM सहित कई आला अधिकारी कोरोना पॉजिटिव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोग इस समय देश में कोरोना की बड़ी मार झेल रहे हैं। आलम यह है कि डीएम अभिषेक प्रकाश सहित कई अन्य अधिकारी संक्रमित हो चुके हैं। स्वास्थ्य सुविधाओं को लगातार दुरुस्त करने की भी कोशिश जारी है।

डीएम सहित कई अधिकारी पॉजिटिव

पिछले कुछ दिनों में लखनऊ के कई आला अधिकारी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित कई आईएएस कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। जिनमें हेमंत राव, कंचन वर्मा, मनोज सिंह सहित कई अन्य अधिकारी पॉजिटिव हो गए हैं, इन सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

इनके अलावा डीजीपी अवस्थी और दो अन्य आईपीएस अधिकारी भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं, जिनमें कमल सक्सेना और ज्योति नारायण का नाम है। आईपीएस ज्योति नारायण को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया। पॉजिटिव अफसरों में 1989 बैच के मनोज सिंह, जो अपर मुख्य सचिव उद्यान हैं। इनके अलावा हेमंत राव अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन, लखनऊ के डीएम और आईएएस कंचन वर्मा, जिन्हें एमडी मेडिकल सप्लाई की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनके अतिरिक्त आईएएस प्रभु नारायण सिंह डीएम आगरा भी संक्रमित हैं।

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़ा है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 6598 नए मामले सामने आए। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में 27,000 से अधिक नए केस निकले हैं। इस दौरान कोरोना से 103 लोगों की उत्तर प्रदेश में मृत्यु हुई है।

Related posts

भारतीय जनता पार्टी आज मनाएगी अपना स्थापना दिवस

Aditya Mishra

Kanpur: अब अलार्म बताएगा कूड़ा भरा या नहीं, बेहतर होगी व्यवस्था

Aditya Mishra

इस कोविड अस्पताल की दुर्दशा पर दुखी हुए शिवपाल, सीएम योगी को लिखा पत्र

Aditya Mishra