featured यूपी

इस कोविड अस्पताल की दुर्दशा पर दुखी हुए शिवपाल, सीएम योगी को लिखा पत्र

शिवपाल सिंह यादव को इस कोविड अस्पताल की दुर्दशा पर हुई चिंता, सीएम योगी को लिखा पत्र

लखनऊ: यूपी में कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए प्रगतिशील समाजवादी लोहिया पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से उन्होंने योगी सरकार का ध्यान सैफई के कोविड अस्पताल आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय की तरफ दिलाया है।

उपेक्षा का शिकार है संस्थान

शिवपाल सिंह यादव ने पत्र में लिखा कि सैफई का आयुर्विज्ञान संस्थान भीषण उपेक्षा का शिकार है।

शिवपाल सिंह यादव को इस कोविड अस्पताल की दुर्दशा पर हुई चिंता, सीएम योगी को लिखा पत्र

उन्होंने पत्र में लिखा कि सैफई का ये कोविड संस्थान भीषण आक्सीजन की कमी को झेल रहा है। इसके अलावा यहा पर दवाइयों का भी टोटा है। यही नहीं संस्थान में रेमडेसेविर की भी कोई उपलब्धता नहीं है।

आयुर्विज्ञान संस्थान में सामानों का टोटा

इसके अतिरिक्त आयुर्विज्ञान संस्थान में मास्क, पीपीई किट, दवाइयां, सेनेटाइजर और ग्लब्स की भी बड़ी कमी है। इससे संस्थान में काम कर रहे डॉक्टरों और कर्मचारियों को संक्रमण का खतरा बढ़ गया है। इससे इस आयुर्विज्ञान संस्थान के संचालन में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चरम पर है भ्रष्टाचार

इसके साथ ही पूर्व कैबिनेट मंत्री ने कहा है कि इस कोविड संस्थान में भ्रष्टाचार और लापरवाही भी चरम पर है। यहां पर आरटीपीआर टेस्क की रिपोर्ट आने में पांच से छह दिन का समय लग रहा है। इसके अतिरिक्त प्रशासनिक नियोजन के अभाव में यहा पर साफ-सफाई का भी अभाव है। ऐसे में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी भी यहां पर मरीजों की देखभाल में लापरवाही बरत रहे हैं।

योगी सरकार से की अपील

पूर्व मंत्री और प्रगतिशील समाजवादी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अपील की है कि सैफई के इस आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय को दुरुस्त किया जाए और यहां के प्रबंधतंत्र के पेच कसे जाएं।

शिवपाल सिंह यादव ने कहाकि जनहित में लचर हो चुके इस चिकित्सा विश्वविद्यालय को तत्काल ठीक किया जाए और कोविड जांच को तुरंत सुचारू, प्रभावी त्वरित बनाया जाए।

Related posts

corona update: पिछले 81 दिनों में देश में सबसे कम केस और मौतें, रिकवरी रेट भी 100 फीसदी के पास

Shailendra Singh

70 वर्षो बाद करवा चौथ पर बनने वाला अदबुध योग, जानें शुभ मुहूर्त

Trinath Mishra

मोदी मैजिक को कायम रख पाएगी ‘लकी चेयर’

Rani Naqvi