Breaking News यूपी

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल हुए कोरोना संक्रमित

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल हुए कोरोना संक्रमित

लखनऊ: कोरोना वायरस उत्तर प्रदेश के कई अधिकारियों को अपनी चपेट में ले रहा है। लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश के बाद अब अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल भी पॉजिटिव पाए गए हैं। शुरुआती लक्षण दिखाई देने के बाद उन्होंने जांच करवाई थी, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

सीएम योगी आदित्यनाथ की टीम 11 की बैठक में अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल शामिल हुए थे। सीएम के positive आने के बाद से उनमें कोरोना के हल्के लक्षण पाए गए जिसके बाद उन्होंने अपना कोविड टेस्ट कराया जिसमें उनकी report positive आयी है। अभी वह होम आइसोलेशन में हैं।

लखनऊ डीएम भी हो चुके संक्रमित

पिछले कुछ दिनों में लखनऊ के कई आला अधिकारी संक्रमण का शिकार हो चुके हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश सहित कई आईएएस कोरोना संक्रमण की चपेट में हैं। जिनमें हेमंत राव, कंचन वर्मा, मनोज सिंह सहित कई अन्य अधिकारी पॉजिटिव हो गए हैं, इन सभी को आइसोलेशन में भेज दिया गया है।

पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोतरी

कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे में तेजी से बढ़ा है। राजधानी लखनऊ की बात करें तो यहां 6598 नए मामले सामने आए। वहीं पूरे उत्तर प्रदेश में 27,000 से अधिक नए केस निकले हैं। इस दौरान कोरोना से 103 लोगों की उत्तर प्रदेश में मृत्यु हुई है।

Related posts

भरूच में गरजे पीएम मोदी, पूछा- इंदिरा और राजीव गांधी गुजरात के किस अस्पताल में पैदा हुए थे?

Breaking News

अभिनेता सौरभ शुक्ल ने दबंग-3 के लेखक को दी गालियां, वीडियो वायरल

bharatkhabar

मोदी सरकार के सात साल: भाजपा विधायक ने बांटे मास्‍क व सैनिटाइजर  

Shailendra Singh