Breaking News यूपी

यूपी के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद, गर्भवतियों व बच्चों को राहत

hospital यूपी के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद, गर्भवतियों व बच्चों को राहत

लखनऊ। खतरनाक रूप ले रहे कोरोना को देखते हुए शासन यूपी के सभी जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चलेंगी। हालांकि गर्भवतियों और बच्चों का इलाज पूर्वरत चलेगा।

अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को जारी अपने आदेश में कहा है कि अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेश को आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अस्पतालों में अव्यवस्था हो रही है। जिसके कारण इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दिया गया है।

आरोग्य मेले पर भी रोक

शासन ने आरोग्य मेले पर भी 16 मई तक रोक लगा दी गई है। हर सप्ताह आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते थे। इस पर रोक लगा दी गई है।

 

Related posts

जाकिर नाइक जल्द होगा कानून की कैद में, NIA ने दाखिल किया आरोप पत्र

Arun Prakash

यूपी में BSP का चुनावी अभियान शुरु, अयोध्या में होगा पहला सम्मेलन

Aditya Mishra

प्रमुख सचिव गृह और डीजीपी को हाई कोर्ट ने दिये आदेश..

Srishti vishwakarma