Breaking News यूपी

यूपी के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद, गर्भवतियों व बच्चों को राहत

hospital यूपी के सभी अस्पतालों की ओपीडी बंद, गर्भवतियों व बच्चों को राहत

लखनऊ। खतरनाक रूप ले रहे कोरोना को देखते हुए शासन यूपी के सभी जिला अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी को बंद करने का निर्णय लिया है। शुक्रवार को जारी आदेश के अनुसार सभी अस्पतालों और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं ही चलेंगी। हालांकि गर्भवतियों और बच्चों का इलाज पूर्वरत चलेगा।

अपर मुख्य सचिव ने शुक्रवार को जारी अपने आदेश में कहा है कि अस्पतालों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह निर्णय लिया है। इस संबंध में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं के महानिदेश को आदेश जारी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।

अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं और मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। अस्पतालों में अव्यवस्था हो रही है। जिसके कारण इमरजेंसी सेवाओं को छोड़कर सभी सेवाओं पर रोक लगा दिया गया है।

आरोग्य मेले पर भी रोक

शासन ने आरोग्य मेले पर भी 16 मई तक रोक लगा दी गई है। हर सप्ताह आरोग्य मेला आयोजित किया जा रहा था। जिसमें बड़ी संख्या में लोग आते थे। इस पर रोक लगा दी गई है।

 

Related posts

भाजपा के आशीर्वाद अभियान पर अखिलेश यादव का जोरदार प्रहार, जानिए क्या कहा

Aditya Mishra

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले लोकसभा स्पीकर ने बुलाई सभी दलों की बैठक

Breaking News

योगी की सख्त कार्रवाई: समीक्षा बैठक में तीन अधिकारी सस्पेंड, तबादले भी हुए

bharatkhabar