Breaking News यूपी

बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) दर्शकों के लिए बंद

bada imambara बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) दर्शकों के लिए बंद

लखनऊ। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच लखनऊ के प्रसिद्ध इमामबाड़ा या‍नी भूलभुलैया को बंद कर दिया गया। लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि लखनऊ में कोरोना की वजह से हालात भयावह हो चुके हैं। प्रतिदिन पांच हजार से ज्‍यादा कोरोना के मामले आने लगे हैं। ऐसे में जिला प्रशासन का यह निर्णय कोरोना की चेन को तोड़ने में सहायक हो सकता है।

lucknow dm order बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया) दर्शकों के लिए बंद

 

लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जारी अपने आदेश में कहा है कि अग्रिम आदेशों तक बड़ा इमामबाड़ा (भूलभुलैया), छोटा इमामबाड़ा (शाही इमाम), पिक्‍चर गैलरी और शाहनजफ इमामबाड़े को पर्यटकों के लिए अग्रिम आदेशों तक बंद किया जाता है।

जारी आदेश में कहा गया है कि तत्‍काल प्रभाव से निर्देशों को लागू किया जाता है। इस बीच अगर किसी प्रकार की कोई लापरवाही मिलती है तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

हजारों दर्शक आते हैं प्रतिदिन

इमामबाड़ा घूमने के लिए प्रतिदिन हजारों दर्शक आते हैं। विदेशी पर्यटकों के लिए यह भी आकर्षण का केंद्र बना रहता है। ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच यहां से संक्रमण फैलने का खतरा लगातार बना हुआ था। इसको बंद करने के निर्णय से इस पर रोक लग सकती है।

कई हो जाएंगे बेरोजगार

इमामबाड़ा को बंद करने के निर्णय से कई लोगों के सामने रोजगार का संकट भी खड़ा हो गया है। इमामबाड़ा में बड़ी संख्‍या में गाईड रहते हैं, इनके रोजगार का एकमात्र माध्‍यम यहां आने वाले पर्यटक हैं। बंद करने के फैसले के बाद इनके रोजगार का संकट खड़ा हो गया है। इतना ही नहीं यहां से तांगे वाले भी बड़ी संख्‍या में कमाई करते हैं। पर्यटकों पर रोक के बाद इनके सामने भी मुश्किलें खड़ी हो गई हैं।

Related posts

राहुल ने ट्वीट कर PM मोदी पर साधा कड़ा निशाना

Aditya Gupta

मस्जिदों के लाउडस्पीकर से मौलाना करेंगे वैक्सीनेशन के लिए जागरुक, लोगों से करेंगे अपील

Shailendra Singh

किसान बिल को लेकर किसानो ने शुरू किया ‘रेल रोको’ आंदोलन

Samar Khan