featured यूपी

मस्जिदों के लाउडस्पीकर से मौलाना करेंगे वैक्सीनेशन के लिए जागरुक, लोगों से करेंगे अपील

मस्जिदों के लाउडस्पीकर से मौलाना करेंगे वैक्सीनेशन के लिए जागरुक, लोगों से करेंगे अपील

कानपुरः कोरोना वायरस की दूसरी लहर में हुई मौतों को देखते हुए प्रदेश सरकार वैक्सीनेशन का काम तेजी से चला रही है। सरकार का प्रयास है कि प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीनेट किया जा चुका हो, लेकिन हैरानी की बात ये है कि इनमें सबसे ज्यादा मुस्लिम समाज वैक्सीन लगवाने के मामले में पीछे है।

माना जा रहा है समाज में फैली भ्रांतियों के कारण ऐसा हो रहा है। मुस्लिम समाज में 10 से 15 प्रतिशत लोगों ने ही टीका लगवाया है। वहीं, मुस्लिम समाज में वैक्सीनेशन के प्रति जागरुक करने के लिए मौलाना अब मस्जिदों से लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील करेंगे।

मस्जिदों के उलेमा अब खुद वैक्सीनेशन की कमान संभालेंगे। मस्जिदों से ऐलान के जरे वो लोगों को वैक्सीन लगवाने की अपील करेंगे। वह बताएंगे कि वैक्सीन से किसी को कोई नुकसान नहीं है, उसके फायदे हैं। मौलाना अब वैक्सीन लगवाने के लिए जागरुकता अभियान चलाएंगे।

मुसलमानों के इलाके में लगेंगे वैक्सीनेशन कैंप

कुछ मौलानाओं का कहना है कि मुस्लिम बहुल आबादी वाले इलाकों में वैक्सीनेशन कैंप लगाया जाए। जिसके तहत कुछ धर्मगुरुओं ने कमिश्नर से मुलाकात भी की है। आबादी के बीच कैंप लगाने से लोगों की सुविधा आसान होगी और जागरुकता फैलेगी। इस दौराना उलमा खुद बढ़-चढ़कर हिस्सा लेंगे और खुद भी वैक्सीन लगवाएंगे।

Related posts

मोनी रॉय का खूबसूरत साड़ी लुक सोशल मीडिया पर खूब हो रहा है वायरल

mohini kushwaha

कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद

Rani Naqvi

भारतीय टीम ने ईडन में कंगारूओं से चुकता किया 14 साल पुराना हिसाब

Rani Naqvi