Breaking News यूपी

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय बरकरार, उपमुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय बरकरार, उपमुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

लखनऊ: कोरोना के बिगड़ते हालात शिक्षा पर सबसे ज्यादा प्रभाव डाल रहे हैं। इसी का परिणाम है कि सीबीएसई बोर्ड की दसवीं परीक्षा को रद्द कर दिया गया और 12वीं के छात्रों को अगले आदेश का इंतजार है। यूपी बोर्ड परीक्षा पर भी संक्रमण का असर दिख रहा है।

उपमुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने इसी सिलसिले में बयान दिया। उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा में काम कर रहे कई कर्मचारी भी संक्रमित हो गए हैं। 19 में से 17 अधिकारी कोरोना पॉजिटिव हैं, ऐसे में हालात काफी बिगड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। आने वाले समय में अगर स्थिति नहीं सुधरती है तो बोर्ड परीक्षाओं को टाल दिया जाएगा।

परीक्षा कराने वाली टीम के अधिकारी ही हुए संक्रमित

यूपी बोर्ड परीक्षा करवाने वाले अधिकारियों की टीम में कोरोना ने दस्तक दे दी है। 19 अधिकारियों में से 17 को संक्रमण हो रहा है। इसके चलते परीक्षाओं को रद्द करने की भी मांग शुरु हो गई है। सीबीएसई की परीक्षाओं को पहले ही स्थगित कर दिया गया है।

यूपी बोर्ड परीक्षा को लेकर संशय बरकरार, उपमुख्यमंत्री ने कही बड़ी बात

आठ मई से होने वाली थी माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं के छात्रों की परीक्षा को 8 मई से आयोजित किया जाना था। जिस पर अब कोरोना का असर साफ दिख रहा है। प्रदेश में हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा में कुल 56,03,813 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवा रखा है। इसमें 10वीं के 29,94,312 छात्र तो वहीं 12वीं के 26,09,501 छात्र शामिल हैं।

छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार ने सीबीएसई की परीक्षा को न करवाने की मांग स्वीकार कर ली है। अब यूपी बोर्ड में भी माहौल कुछ वैसा ही बनता दिख रहा है। उपमुख्यमंत्री ने भी इसी के संकेत दिए हैं, हालांकि इससे जुड़ा अभी कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप और वर्तमान हालात अच्छे संकेत नहीं दिख रहे हैं, 8 मई से होने वाली परीक्षा पर भी जल्द फैसला लिया जा सकता है।

Related posts

दावा: उज्ज्वला योजना के 78 फीसदी लाभार्थी बना रहे मिट्टी के चूल्हे पर खाना

Aditya Mishra

भारत के खिलाफ चीन और पाकिस्तान की साजिश को बीएसएफ ने किया नाकाम

Breaking News

नागरिकता संशोधन विधेयक पर अमरिन्दर ने सुखबीर का किया विरोध

Trinath Mishra