featured यूपी

फतेहपुर में जोश हाई! शुभ मुहूर्त में हुए 10 हजार से अधिक नामांकन 

फतेहपुर में जोश हाई, शुभ मुहूर्त में हुए 10 हजार से अधिक नामांकन

फतेहपुर: पंचायत चुनाव को लेकर फतेहपुर जिले के प्रत्याशियों में जोश खूब हाई दिखाई दिया। दरअसल मंगलवार को नवरात्रि का पहला दिन था, ऐसे में शुभ मुहूर्त देखकर सुबह आठ बजे से देर शाम तक 10 हजार से अधिक प्रत्याशियों ने अपना पर्चा दाखिल किया।

इस दौरान प्रशासन-पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे और पुलिस अधीक्षक सतपाल नामांकन कक्षों का जायजा लेते रहे।

जिला पंचायत के लिए 583 प्रत्याशियों ने भरा पर्चा

सुबह आठ बजे से पंचायत चुनाव के लिए नामांकन शुरू हुआ। पहले दिन पूरे जनपद में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और ग्राम पंचायत सदस्य के लिए कुल 10720 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। जिसमें जिला पंचायत के लिए 583, ग्राम प्रधान के लिए 5829, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 3143 एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 1165 नामांकन भरे गए हैं। सभी 13 विकासखंडों में नामांकन कार्यक्रम के दौरान असोथर ब्लॉक में प्रधान पद के लिए 267, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 180, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 34 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया।

सबसे ज्यादा ग्राम प्रधान पद के लिए हुआ नामांकन

विजयीपुर में प्रधान पद के लिए 418, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 168, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 112 उम्मीदवारों ने, खजुहा में प्रधान पद के लिए 425, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 200, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 75 उम्मीदवारों ने, देवमई में प्रधान पद के लिए 461, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 302, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 34 उम्मीदवारों ने, मलवां विकास खण्ड में प्रधान पद के लिए 438 लोगों ने पर्चा भरा है।

वहीं क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 279, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 81 उम्मीदवारों ने, अमौली में प्रधान पद के लिए 778, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 226, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 69 उम्मीदवारों ने, तेलियानी में प्रधान पद के लिए 435, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 228, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 151 उम्मीदवारों ने, बहुआ में प्रधान पद के लिए 332, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 203, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 39 उम्मीदवारों ने, भिटौरा में प्रधान पद के लिए 518, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 232, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 94 उम्मीदवारों ने, हसवा में प्रधान पद के लिए 587 उम्मीदवारों ने पर्चा भरा है।

इसके अतिरिक्त क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 504, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 154 उम्मीदवारों ने, हथगांम में प्रधान पद के लिए 487, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 306, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 147 उम्मीदवारों ने, धाता में प्रधान पद के लिए 266, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 111, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 80 उम्मीदवारों ने और एरायां विकास खंड में प्रधान पद के लिए 417, क्षेत्र पंचायत सदस्य के लिए 232, ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 95 उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया। इसके साथ ही जिला पंचायत सदस्य के लिए सभी वार्डो में 583 नामांकन हुए।

Related posts

देश के 45वें चीफ जस्टिस बने दीपक मिश्रा, राष्ट्रपति ने दिलाई शपथ

Pradeep sharma

ओवैसी ने लखनऊ में भरी हुंकार- हम यूपी में लड़ेंगे चुनाव, अयोध्या दौरे पर औवेसी

Rani Naqvi

डेंगू-चिकनगुनिया पर कोर्ट हुई सख्त, सत्येंद्र पर लगाया 25,000 का जुर्माना

shipra saxena