featured उत्तराखंड

उत्तराखंड: 30 अप्रैल तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, 10वीं-12वीं की पढ़ाई रहेगी जारी

स्कूल

राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए कक्षा 1 से 11वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रखने पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। हालांकि 10 और 12वीं की पढ़ाई पहले की तरह ही जारी रहेगी। साथ ही सरकार ने नाइट कर्फ्यू लगाने का भी निर्णय लिया है।

WhatsApp Image 2021 04 13 at 20.24.59 उत्तराखंड: 30 अप्रैल तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, 10वीं-12वीं की पढ़ाई रहेगी जारी

शिक्षा सचिव ने शासनादेश किया जारी

कुछ दिन पहले हुई कैबिनेट मीटिंग के फैसले के बाद आज शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने शासनादेश जारी कर कैबिनेट के फैसले पर मुहर लगा दी है। जिसके तहत अब 1 से 11वीं तक के सभी स्कूल 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। बस 10 और 12वीं की पढ़ाई जारी रहेगी।

WhatsApp Image 2021 04 13 at 20.24.59 1 उत्तराखंड: 30 अप्रैल तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, 10वीं-12वीं की पढ़ाई रहेगी जारी

क्या थे कैबिनेट के फैसले

 

गैरसैंण कमिश्नरी के फैसले को स्थगित करने का लिया गया निर्णय।

कोविड-19 के चलते प्रोक्योरमेंट नियमों में छूट सितंबर तक जारी रहेगी।

टेंडर के बाद परफॉरमेंस सिक्योरिटी घटाकर तीन फीसद करने का निर्णय।

बिडिंग सिक्योरिटी नहीं ली जाएगी।

स्ट्रीट वेंडर को दिए जाने वाले ऋण में स्टांप शुल्क नहीं लिया जाएगा।

जानकीचट्टी-यमुनोत्री तक पीपीपी मोड में बनने वाले रोपवे के लिए नए निजी निवेशक का चयान।

पुरानी कंपनी के साथ विवाद का समाधान करने पर सहमति।

उत्तराखंड अविनियमित निक्षेप स्कीम पाबंदी नियमावली को मंजूरी।

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ शिकायत पर जांच कर सकेगी सरकार।

संपत्ति सीज करने का अधिकार मिला।

पूर्व स्वीकृत खनन पट्टों को निर्धारित अवधि तक जारी रखने की अनुमति।

पर्वतीय क्षेत्रों में भंडारण को लेकर अन्य कैबिनेट सब कमेटी का गठन।

प्रदेश में 2.20 लाख मीट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य।

प्रति कुंतल खरीद 20 रुपये बोनस अतिरिक्त देने का लिया गया फैसला।

मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना के तहत दो बेटियां होने पर मां और बच्चियों को मिलेगी फ्री किट।

Related posts

अपनों से दूर और अपनों द्वारा ठुकराए हए बुजुर्गों ने मनाई वृद्ध आश्रम में दिवाली

Rani Naqvi

भारत, ताजिकिस्तान चाबहार बंदरगाह से व्यापारिक कड़ी बनाएंगे : मोदी

Rahul srivastava

सीएम योगी के पिता की सलाह, सभी धर्मों के भावनाओं का रखें ख्याल

Rahul srivastava