featured यूपी

Lucknow: त्योहारों को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, पीस कमेटी की मीटिंग में दी ये चेतावनी

Lucknow: दो बड़े त्योहारों को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, दी ये चेतावनी

लखनऊ: लखनऊ में आने वाले दो बड़े त्योहारों को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया है। राजधानी में 13 अप्रैल को पड़ रहे नवरात्र और रमजान को लेकर पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। लखनऊ के थानाक्षेत्र सहादतगंज क्षेत्र के अंबरगंज चौकी पर रविवार को पीस कमेटी की मीटिंग हुई।

कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील

इस मौके पर पुलिस लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने की अपील की। इस मौके पर बाजार खाला क्षेत्र के एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने लोगों को कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन से भी अवगत कराया।

Lucknow: दो बड़े त्योहारों को लेकर अलर्ट हुई पुलिस, दी ये चेतावनी

इस मौके पर एडिशनल पुलिस कमिश्नर ने पीस कमेटी में शामिल हुए लोगों को निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में धार्मिक स्थल पर पांच से अधिका लोग नहीं इकट्ठा होंगे।

पीस कमेटी में शामिल लोगों में बांटे गए मास्क

इसके अतिरिक्त शादी व अन्य समारोह में भी कोरोना की गाइडलाइन के अनुसार ही शामिल होंगे। इस मौके पर अंबरगंज चौकी प्रभारी तौहीद अहमद ने लोगों को मास्क भी बांटे।

इस मौके पर पीस कमेटी की माटिंग में बाजार खाला के एसीपी के अलावा सहादतगंज के थाना प्रभारी और अंबरगंज के चौकी प्रभारी विशेष रूप से मौजूद रहे। वहीं बड़ी संख्या में शहर के संभ्रांत लोग भी इस बैठक में शामिल रहे।

हर बड़े त्योहार पर आयोजित होती है बैठक

बता दें कि शहर की कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए हर साल त्योहारों को लेकर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की जाती है।

प्रदेश में हर बड़े त्योहार पर इस तरीके की बैठक का आय़ोजन होता है ताकि जिलों की कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे और आपसी सौहार्द भी बना रहे।

पीस कमेटी की बैठक में हिंदू और मुस्लिम दोनों धर्मों के रहनुमा और संभ्रांत लोग इकट्ठा होते हैं और पुलिस को वचन देते हैं कि त्योहारों को लेकर शहर की कानून व्यवस्था को वो ध्वस्त नहीं होने देंगे।

चांद दिखने के बाद घोषित होगा रमजान

यहां आपको बता दें कि रमजान का पवित्र त्योहार 12 को पड़ेगा या 13 अप्रैल को वो चांद दिखने के बाद ही पता चलेगा। रमजान में रोजे की शुरुआत की घोषणा मुस्लिम धर्मगुरू और उलेमा करेंगे। इसके एक महीने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

Related posts

किसान आंदोलन का 18वां दिन, आज दिल्ली जाने वाले सभी रास्ते बंद, कल होगा अनशन!

Shagun Kochhar

सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई मौत

rituraj

Share Market Today: शेयर बाजार गिरावट पर कारोबार की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले

Rahul