featured दुनिया

सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई मौत

saudi arab सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई मौत

नई दिल्ली: सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अधिकारियों के हवाले से कहा कि मृतकों में 30 पुरुष और 12 महिलाएं शामिल हैं। इनमें से अधिकतर की मौत दम घुटने या सड़क दुर्घटनाओं में हुई है। मंत्रालय अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी और निजी कार्यक्रमों के अंतर्गत, इस साल हज करने अब तक 1,84,210 पाकिस्तानी यात्री सऊदी अरब पहुंच चुके हैं।

 

saudi arab सऊदी अरब में हज यात्रा के दौरान कम से कम 42 पाकिस्तानी नागरिकों की हुई मौत

 

 

पाकिस्तान के नए पीएम इमरान खान केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए हर मुमकिन मदद करने को तैयार
पाकिस्तानी सेना ने युद्धविराम का किया उल्लंघन,गुलपुर सेक्टर में भारतीय चौकियों पर दागे मोर्टार

आपको बता दें कि, सऊदी अरब में मक्का के पास मीना में 19 अगस्त को तरवियाह की रस्म के साथ हज की शुरुआत हो गई थी। इसमें 19 लाख 66 हजार 461 श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया था। स्वास्थ्य मंत्रालय ने हज यात्रियों के स्वास्थ्य के लिए 25 अस्पतालों और 155 स्वास्थ्य केंद्रों का सभी स्थलों पर आवंटन किया है। इन 155 केंद्रों की क्षमता 5 हजार बिस्तरों, 180 एंबुलेंस और 100 वाहनों की है।

 

ये भी पढें:

पंजाब सरकार लाई पाकिस्तान की तरह कठोर कानून, ईशनिंदा करने वाले को होगी फांसी
हरियाणा: अनिल विज ने सिद्धू पर लगाया आरोप,कहा- वह पाकिस्तानी एजेंट की तरह बर्ताव कर रहे
पाकिस्तान दौरे को लेकर सिद्धू ने दी सफाई कहा राजनीतिक नहीं था पाकिस्तान का दौरा

 

By: Ritu Raj

Related posts

योगी-अखिलेश समेत कई नेताओं ने स्वतंत्रता दिवस पर दी देशवासियों को बधाई

mahesh yadav

जस्टिस कर्णन ने खत लिखकर की 14 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग

kumari ashu

Women’s Day 2021: काबिलियत और कामयाबी का दूसरा नाम है Jyotsna, जानिए यूपी की इस बेटी की सक्सेस स्टोरी

Pradeep Tiwari