Breaking News यूपी

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत, बिजनौर के जादोवाला की घटना

पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट होने से 5 लोगों की मौत, बिजनौर के जादोवाला की घटना

बिजनौर: अवैध पटाखा फैक्ट्री का जानलेवा दृश्य एक बार फिर सामने आया। बिजनौर की इस घटना में 5 लोगों की मौत हो गई और 4 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल बताये जा रहे हैं।

विस्फोट में मकान के उड़े परखच्चे

जिले के जादोवाला गांव में आबादी की जमीन में अवैध फैक्ट्री चलाई जा रही थी, जिसमें धमाका हो गया। यह धमाका इतना बड़ा था कि मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में कुल 5 लोगों की मौत हो गई और 4 लोग हादसे में घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। खबरों के अनुसार हादसे का शिकार हुए सभी लोग मजदूर थे, जो घटना के वक्त उसी परिसर में मौजूद रहे।

मौके पर पहुंचे अधिकारी

घटना की सूचना पाकर मौके पर अधिकारी पहुंच गए, सभी घायलों को मलबे से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस के अनुसार इस घर में विस्फोटक सामग्री बनाई जा रही थी, जिसके कारण धमाका बड़ा प्रभावी रहा। घटना पर एक्शन लेते हुए पुलिस ने फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया है। लोगों ने बताया कि यहां 9 मजदूरों को काम पर लगाया था, बाहर से ताला लगाकर अंदर पटाखा बनाने का काम हो रहा था।

Related posts

संदीप की पैरवी करने पर महिला आयोग ने आशुतोष को भेजा समन

shipra saxena

गढ़वाल के लिए Good News: श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में 30 नए ICU बेड

Nitin Gupta

आसानी से कारोबार करने वाली रैंकिंग में पिछड़ा भारत, पीएम ने मांगी रिपोर्ट

shipra saxena