Breaking News featured देश

संदीप की पैरवी करने पर महिला आयोग ने आशुतोष को भेजा समन

Ashutosh संदीप की पैरवी करने पर महिला आयोग ने आशुतोष को भेजा समन

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की मुश्किलें इन दिनों कुछ बढ़ती दिखाई दे रही हैं। पहले सेक्स स्कैंडल में फंसे दिल्ली के महिला एवं बाल कल्याण विकास मंत्री संदीप कुमार को पार्टी से निकाल दिया गया और अब उनका बचाव करने की वजह से महिला आयोग ने आप नेता आशुतोष को समन भेजा है। इस समन को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए आप नेता ने लिखा, एक कॉलम लिखने पर मुझे फांसी पर चढ़ा दिया जाएगा क्या? क्या अभिव्यक्ति की थोड़ी भी आजादी बची है? क्या भारत एक फांसीवाद राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है?

 

गौरतलब है कि संदीप कुमार की सेक्स सीडी सामने आने के बाद आशुतोष ने उनके पक्ष में अपने ब्लॉग पर लिखते हुए संदीप कुमार की तुलना गांधी, नेहरू और अटल बिहारी वाजपेयी से कर दी थी।जबकि पार्टी के मुखिया केजरीवाल ने एक दम विपरीत बयान देते हुए न केवल संदीप को बर्खास्त किया बल्कि उन्हें गंदी मछली तक कह डाला।

इस पूरे मामले पर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष ललिता कुमारमंगलम का कहना है कि जिस तरह आशुतोष पहले ब्लॉग और अब ट्वीट कर रहे हैं, ऐसे में हम उनसे सवाल तो करेंगे ही। लेकिन पहले वो हाजिर तो हों। महिला आयोग ने आप नेता को मुख्यालय में 8 सितंबर को हाजिर होने को कहा है।

बता दें कि अपने ब्लॉग में आप नेता ने संदीप कुमार का बचाव करते लिखा था, भारतीय इतिहास ऐसे उदाहरणों से भरा पड़ा है जहां हमारे नायकों और नेताओं ने सामाजिक बंधनों से बेपरवाह होकर अपनी इच्छाओं की पूर्ति की। पंडित जवाहर लाल नेहरू की कई सहयोगी महिलाओं से प्रेम संबंधों के किस्से चटखारे लेकर कहे-सुने जाते थे। लेकिन इससे उनका करियर नहीं बरबाद हुआ। एडविना के साथ उनके रिश्तों की खूब चर्चा हुई। सारी दुनिया इसके बारे में जानती थी। उनका ये लगाव पंडित नेहरु के आखिरी सांस लेने तक बना रहा। क्या वो पाप था?

Related posts

165 दिनों में तैयार हुआ सावित्री नदी पर बना ये पुल

Srishti vishwakarma

अरविंद केजरीवाल के ऊपर फिर गिरी गाज, अरुण जेटली ने ठोका 10 करोड़ रुपये का मानहानि केस…

Srishti vishwakarma

46 साल की एक्ट्रेस तब्बू ने अब तक नहीं की है शादी, पर उन्हें नहीं हैं कोई पछतावा-पढ़ें पूरी खबर

mohini kushwaha