यूपी

कानपुर मेट्रो : आजादनगर शिफ्ट होगा रावतपुर बस अड्डा

up कानपुर मेट्रो : आजादनगर शिफ्ट होगा रावतपुर बस अड्डा

कानपुर। मेट्रो के काम शहर में तेजी पकड़ने  के साथ कानपुर शहर नई नई अटकलों से जूझ रहा है। पहले झकरकटी बस अड्डा और अब रावतपुर बस अड्डा मेट्रो के रास्ते में आ रहा है। दरअसल रावतपुर मेट्रो के दो स्टोशन रावतपुर बस अड्डे के बीच पड़ रहे हैं। जिससे ये बस अड्डा खतरें में नजर आता दिख रहा है। पालीटेक्निक की तरफ से आने वाली मेट्रो के लिए रावतपुर स्टेशन के सामने अंडरग्राउंड स्टेशन बनाया जाएगा और गोल चौराहा की ओर से आने वाली मेट्रो ऊपर से ही जाएगी। इन दोनों स्टेशनों के निर्माण के लिए रावतपुर बस अड्डे की कुर्बानी देनी ही पड़ेगी।

up

उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने बताया कि रावतपुर बस अड्डा आजाद नगर में शिफ्ट किया जाएगा। ये अत्यआधुनिक बस अड्डा होगा जो कई नई तकनीकों की सुविधाओं से लैब होगा। इस बस अड्डे को गंगा बैराज के पास इसलिए भी बनाया जा रहा है ताकि शहर में लगने वाले जाम से बचा जा सके। इस बस अड्डे के शुरू हो जाने के बाद लखनऊ, गोरखपुर, सोनौली, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, जौनपुर, गोंडा, बस्ती, बहराइच, फैजाबाद आदि स्थानों की बसें यहीं से चलेंगी।

 

Related posts

Lok Sabha Election 2024: कांग्रेस यूपी में 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, अखिलेश यादव ने किया ऐलान

Rahul

युवाओं के जरिए यूपी में चुनावी गणित साध रहे हैं शाह

piyush shukla

CM YOGI ने दी स्वीकृति ,IAS अधिकारी रेणुका कुमार का वीआरएस मंजूर, विकास गोठलवाल का फंसा पेंच

Rahul