featured यूपी

युवाओं के जरिए यूपी में चुनावी गणित साध रहे हैं शाह

youthShah UP युवाओं के जरिए यूपी में चुनावी गणित साध रहे हैं शाह

लखनऊ। सूबे में चुनावी जंग का अखाड़ा तैयार हो चुका है इसमें लगातार राजनीतिक दलों की ओर से लगातार अपने-अपने तरीकों से जनता को रिझाने में लगे हैं। परिवर्तन के नारे के साथ दंगल में उतरी भाजपा अब युवाओं को साधने में लगी हुई है। क्योंकि वोटरों में सबसे ज्यादा संख्या में वोट देने वालों का प्रतिशत युवाओं का होता है।इसी उद्देश्य से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने BBD यूनिवर्सिटी में यूपी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का आगाज किया ।

youthshah-up

छात्रों और युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारे लोकतंत्र की जड़े मजबूत हैं, देश कैसा हो ये आप को तय करना है। उन्होने जातिवाद को राजनीति में खतरनाक मानते हुए कहा कि पूरा लोकतंत्र जातिवाद से ग्रसित हो चुका है, ज्यादातर पार्टियां परिवारवाद और जातिवाद की राजनीति करती हैं। लेकिन भाजपा में जातिवाद और परिवारवाद नहीं हम सिद्धान्तों की बात करते हैं। हम सबको जातिवाद से ऊपर उठना होगा।

हम युवाओं को राजनीति में जोड़ कर उनके सुझावों पर अमल लाना चाहते हैं। बीजेपी युवाओं से संवाद कर अपना एजेंडा तैयार करेगी। यूपी के युवा बहुत मेहनती हैं। युवाओं के आइडिया हमारे लिए मार्गदर्शन का काम करेंगे। युवा इतिहास बनाता है,युवा ही परिवर्तन करता है और अब हम युवा परिवर्तन करके सबका परिवर्तन करना चाहते हैं। क्योकि ये परिवर्तन है विकास का।गंगा-यमुना की कृपा के बाद भी यूपी पीछे है। देश में अपने राजनैतिक महत्व के लिए जानी जाने वाला ये प्रदेश विकास से दूर है। बीजेपी ही प्रदेश की स्थिति बदल सकती है। जनता ने अपना पूरा समर्थन बीजेपी को लोकसभा चुनाव 2014 में दिया जिसके बाद से देश तेज गति से आगे बढ़ रहा है। हम विश्व का सबसे शक्तिशाली भारत बनाना चाहते हैं। विपक्षी पार्टियों के पास कोई विजन नहीं है। मौजूदा राज्य सरकार अपने फैसले जमीन पर नहीं उतार पा रही है।

पीएम मोदी ने गरीबों के लिए बहुत योजनाएं चलाई। 92 से ज्यादा योजनाएं गरीबों के लिए बनाई। केंद्र की योजनाओं को राज्य सरकार रोक कर गोमती के सौन्दर्यीकरण जैसे कामों को करा रही है। इससे विकास नहीं होता। समस्याएं हल करने के लिए जिगर चाहिए।राज्य सरकार भ्रष्ट्राचार के मामले पर कुछ नही कर पा रही है। हमने केन्द्र में सत्ता में आते ही खदान मामले में एसआईटी का गठन किया। हमारे कालेधन को लेकर किए गये नोटबंदी के फैसले से विपक्षियों के चेहरे मुरझाए हुए हैं। हम विकास की राजनीति करते हैं। हम यूपी में ही रोजगार देना चाहते हैं। हम हर गांव में बिजली पहुंचाना चाहते हैं। देवरिया,सोनभद्र,बलिया जाकर गरीबी का एहसास करिये तब पता चलेगा यूपी कितना पीछे है। ऐसी सरकार को उखाड़कर फेकना है। युवा तो परिवर्तन की प्रेरक होता है।

Related posts

बारिश से इतना क्यों डरते हैं किंग खान, पन्नी से कवर किया पूरा बंगला..

Rozy Ali

HAPPY BIRTHDAY PREITY ZINTA: 23 साल में फिल्म इंडस्ट्री में बनाई खास जगह, अभिषेक बच्चन से लेकर युवराज सिंह के साथ तक जुड़ा नाम

Saurabh

ट्रेन में महिला से हुई छेड़छाड़, रेलमंत्री से शिकायत पर युवक गिरफ्तार

Rahul srivastava