featured यूपी

महागठबंधन पर बोले सीएम अखिलेश, फैसला नेताजी लेंगे

SP mahagathbandhan महागठबंधन पर बोले सीएम अखिलेश, फैसला नेताजी लेंगे

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सियासत में उठापटक के बाद सपा सरकार के गठबंधन के सवालों से पर्दा उठाते हुए मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि किसी भी प्रकार के गठबंधन का फैसला नेताजी ही लेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन को लेकर पार्टी फोरम में चर्चा होनी चाहिए।
sp-mahagathbandhan

आपको बता दें कि रजत जयंती समारोह के बाद से सपा के महागठबंधन की खबरें तेजी से उठने लगी थी, जिसपर से सीएम ने साफ किया कि पार्टी के लिए इस प्रकार के कोई भी फैसले को लेने का अधिकार सपा सुप्रीमो के ही पास है, हां सीएम ने स्वयं पार्टी फोरम पर नजर बनाए रखने की बात कही है। एक बार फिर से अपने विकास कार्याें की चर्चा करते हुए कहा कि जनता सपा को एकबार फिर से पूर्ण बहुमत से जिताएगी। सपा ने अपने घोषणापत्र में किए गए सारे वादों को पूरा किया है, जनता विकास पर सपा के सिर एकबार फिर से ताज पहनाएगी।

Related posts

मनमोहन सिंह ने पहले दी थी चेतावनी, ‘नोटबंदी से GDP में होगी गिरावट’

Pradeep sharma

सीएम रावत ने रूद्रपुर के स्थानीय होटल मे इन्वेस्टर समिट के द्वितीय चरण मे भाग लिया

Rani Naqvi

तालिबान का नरम रूख, अफगानिस्तान लड़कियां को दी स्कूल जाने की अनुमति

Rahul