featured यूपी

दो दिवसीय बंगाल दौरे पर मुख्‍यमंत्री योगी, जानिए चार अप्रैल का पूरा कार्यक्रम

दो दिवसीय बंगाल दौरे पर मुख्‍यमंत्री योगी, जानिए चार अप्रैल का पूरा कार्यक्रम

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार (तीन अप्रैल) से पश्चिम बंगाल के दो दिवसीय चुनावी दौरे पर हैं। आज उन्‍होंने हावड़ा पश्चिम और हावड़ा उत्‍तर में रोड शो करने के बाद कुलतली व डायमंड हार्बर में जनसभा की।

मुख्‍यमंत्री योगी पश्चिम बंगाल में तीसरे चरण की वोटिंग से पहले भाजपा के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। यहां दो दिनों में वह ताबड़तोड़ आठ जनसभाएं करेंगे, जिनमें शनिवार को दो रोड शो और दो जनसभाएं की हैं।

छह अप्रैल को होगा तीसरे चरण का मतदान

तमिलनाडु और केरल में विधानसभा चुनाव के प्रचार से लौटने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पश्चिम बंगाल के चुनावी दौरे पर हैं। यहां छह अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान होना है।

मुख्‍यमंत्री योगी ने अपने आज के रोड शो में उमड़ी समर्थकों की भीड़ से ममता सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। साथ ही उन्‍होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि, आपकी संख्‍या बता रही है कि दो मई को दीदी गईं।

चार अप्रैल को लौटेंगे लखनऊ

आपको बता दें कि तीसरे चरण की वोटिंग से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा दो दिवसीय बंगाल दौरे पर कुल आठ चुनावी रैलियों को संबोधित करने का कार्यक्रम है। चार अप्रैल को भी सीएम योगी चार चुनावी जनसभाएं होंगी। इसके बाद देर शाम वह लखनऊ के लिए वापसी करेंगे।

सीएम योगी का चार अप्रैल का कार्यक्रम:
  • सुबह 10:30 बजे: खनाकुल विधानसभा, आरामबाग (समय- एक घंटा)
  • सुबह 11:55 बजे: जंगीपाड़ा विधानसभा, श्रीरामपुर (समय- एक घंटा)
  • दोपहर 01:35 बजे: चंदननगर विधानसभा, हुगली जिला (समय- एक घंटा)
  • दोपहर 03:05 बजे: अमता विधानसभा, हावड़ा ग्रामीण जिला (समय- एक घंटा)।

Related posts

BRICS Summit: ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए दक्षिण अफ्रीका रवाना हुए पीएम मोदी

Rahul

चेकिंग के दौरान पुलिस ने बरामद किए 2 लाख 60 हजार के नगदी

Rahul srivastava

उत्तराखंड की इन जगहों पर फटा बादल, रोकी गई बदरीनाथ की यात्रा

mohini kushwaha