featured देश

प. बंगाल में पहले चरण का मतदान, 3 बजे तक करीब 55 फीसदी से ज़्यादा वोटिंग

evm chunav ayog प. बंगाल में पहले चरण का मतदान, 3 बजे तक करीब 55 फीसदी से ज़्यादा वोटिंग

कई दिनों से जारी प्रचार-प्रसार और नीतिक दलों के बीच तीखी बयानबाजी के बाद आज पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग शुरू हो गई है। बता दें कि कोविड नियमों की वजह से मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है। जो सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक खत्म होगा।

भारी सुरक्षा के बीच मतदान जारी

प. बंगाल और असम में आज कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हो चुका है। चुनाव आयोग ने केंद्रीय बलों की करीब 684 कंपनियों को तैनात किया है, जो 10,288 मतदान बूथों पर पहरा दे रही हैं। इन बलों के अलावा रणनीतिक महत्व वाले स्थानों पर राज्य पुलिस को भी तैनात किया गया है।

असम में तीन चरणों में मतदान

असम में पहले चरण का मतदान 27 मार्च यानी आज है।जहां 47 सीटों पर मतदान जारी है। वहीं दूसरे चरण में 1 अप्रैल और तीसरे चरण में 6 अप्रैल को वोट डाले जाएंगे।

बंगाल में 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल के 5 जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर वोटिंग शुरू हो गई है, जिनमें बाघमुंडी, जोयपुर, पुरुलिया, झारग्राम, बंदवान, बलरामपुर, गोपी बल्लभपुर,पारा, रघुनाथपुर, पोताशपुर, खेजुरी, मानबाजार, काशीपुर, कांथी साउथ, कांथी उत्रर, बगवानपुर, रामनगर, इगरा, डांटन, खडगपुर, सलबानी, मेदिनीपुर, रानीबुंध, रायपुर, केशियारी, गरबेटा, नयाग्राम, बिनपुर, सालतोडा, छतना शामिल हैं।

पीएम मोदी की अपील

दो दिवसीय बांग्लादेश के दौरे पर गए पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर लोगों से मतदान करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का पहला चरण शुरू हो रहा है। जहां आज वोटिंग है और मैं वहां के मतदाताओं से आग्रह करता हूं कि रिकॉर्ड संख्या में अपने मताधिकार का प्रयोग करें।

Related posts

पाकिस्तानः खैबर पख्तूनख्वा में आतंकी हमला, आर्मी कैप्टन सहित 12 जवानों की मौत

Rahul

उप-राष्ट्रपति ने पुर्तगाल के प्रधानमंत्री से की मुलाकात, मेक-इन-इंडिया समेत कई मुद्दों पर हुई चर्चा

mahesh yadav

हंदवाड़ा में आतंकियों से हुई मुठभेड़ में बुलंदशहर जिले के गांव परवाना निवासी कर्नल आशुतोष शर्मा हुए शहीद 

Shubham Gupta