featured देश

पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए रवाना, आजादी की सालगिरह में होंगे शामिल

modi 1 पीएम मोदी बांग्लादेश के लिए रवाना, आजादी की सालगिरह में होंगे शामिल

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दो दिन की बांग्लादेश यात्रा के लिए रवाना हो गए हैं। करीब 15 महीने बाद पीएम मोदी के यह पहली विदेश यात्रा है। पीएम मोदी का यह दौरा ऐसे वक्त हो रहा है जब बंगाल में कल पहले चरण के लिए वोटिंग होगी।

आज शुरू होने वाली अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान पीएम मोदी जहां द्विपक्षीय रिश्तो की जड़ सींचने की कोशिश करेंगे तो वहीं घरेलू मोर्चे पर जारी पश्चिम बंगाल के सियासी घमासान के लिए भी ताकत बटोरने का प्रयास करेंगे। उनके यात्रा कार्यक्रम में ओरकांडी के मतुआ मंदिर और सतखिरा के जसोरेश्वरी काली मंदिर जैसे धार्मिक स्थानों की यात्रा भी शामिल है।

इसके अलावा पीएम मोदी बांग्लादेश की आजादी सालगिरह में शामिल होंगे। साथ ही बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के जन्मशती कार्यक्रम में भी शामिल होंगे। 27 मार्च को बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ द्विपक्षीय वार्ताओं से पहले पीएम मोदी सुबह के वक्त मंदिर दर्शन के लिए निकलेंगे।

Related posts

अलविदा 2018: सरकार (राफेल) और लोकतांत्रिक संस्थाओं (CBI) के महत्वपूर्ण मुद्दे..

mahesh yadav

वेनेजुएला में खाने की कमी के चलते भड़के दंगे, पशुओं को मारकर खाने पर मजबूर लोग

Breaking News

उत्तर कोरिया में सामने आया कोरोना का पहला मामला, प्रशासन ने बोर्डर पर लगाया लॉकडाउन

Rani Naqvi