Breaking News featured यूपी

UP: बड़ी खबर, गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में आउट हुए अमिताभ ठाकुर समेत तीन IPS, दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

UP: बड़ी खबर, गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में आउट हुए अमिताभ ठाकुर समेत तीन IPS, दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में प्रदेश के तीन आइपीएस अधिकारी आउट हो गए, जिसके बाद उन्‍हें अनिवार्य सेवानिवृत्ति दे दी गई है।

इन तीन आइपीएस अधिकारियों को किया गया रिटायर

गृह मंत्रालय की स्‍क्रीनिंग में यूपी के तीन आइपीएस अधिकारियों को सरकारी सेवा के लिए अनुपयुक्‍त पाया गया, जिसके बाद उन्‍हें समय से पहले ही रिटायर कर दिया गया। इन अधिकारियों में आइपीएस अमिताभ ठाकुर (आइजी रूल्स एवं मैनुअल), आइपीएस राजेश कृष्‍ण (सेना नायक, 10 बटालियन, बाराबंकी) और आइपीएस राकेश शंकर (डीआइजी स्‍थापना) शामिल हैं।

तीनों अधिकारियों पर लगे हैं गंभीर आरोप

आइपीएस अमिताभ ठाकुर पर तमाम मामलों में जांच चल रही थीं। आइपीएस राजेश कृष्ण पर आजमगढ़ में पुलिस भर्ती में घोटाले का आरोप है। वहीं, राकेश शंकर पर देवरिया शेल्टर होम प्रकरण में संदिग्ध भूमिका के आरोप थे। ऐसे में इन तीनों आइपीएस अधिकारियों पर गंभीर अनियमित्‍ताओं के आरोप लगे होने के कारण इन्‍हें समय से पहले ही सेवानिवृत्‍त करने का आदेश जारी कर दिया गया है।    

अपर मुख्‍य सचिव ने जारी किया आदेश

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेशानुसार, अपर मुख्‍य सचिव अवनीश अवस्‍थी ने आदेश जारी करते हुए उन्‍हें समय से पहले ही सेवानिवृत्ति का नोटिस थमा दिया है।

 

ips UP: बड़ी खबर, गृह मंत्रालय की स्क्रीनिंग में आउट हुए अमिताभ ठाकुर समेत तीन IPS, दी अनिवार्य सेवानिवृत्ति

 

बता दें कि पिछली सरकार में भी आइपीएस ठाकुर का पूर्व मुख्‍यमंत्री मुलायम सिंह यादव के साथ बातचीत का ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्‍हें सस्पेंड कर दिया गया था। हालांकि, बाद में वह अदालत पहुंचे और उन्हें सेवा में फिर से बहाल किया गया। इसके बाद वे फिर से लाइम लाइट अधिकारी नहीं बन पाए।

Related posts

लखनऊ में नियंत्रित होंगे संचारी रोग, विशेष फॉगिंग-एंटी लार्वा अभियान शुरू

Shailendra Singh

अमित शाह ने मंत्रियों की बुलाई बैठक, ‘2019 में 350 से ज्यादा सीटें जीतना लक्ष्य’

Pradeep sharma

तेजस्वी, तेज प्रताप को कैबिनेट से बर्खास्त करना चाहिए- सुशील मोदी

Pradeep sharma