featured खेल देश

आखिरी T20 में भारत ने इंग्लैंड को धोया, अंग्रेजों को पछाड़कर सीरीज पर जमाया कब्जा

आखिरी T20 में भारत ने इंग्लैंड को धोया, अंग्रेजों को पछाड़कर सीरीज पर जमाया कब्जा

लखनऊ: जिस परिणाम की उम्मीद सारे भारतीय प्रशंसक लगा रहे थे, कुछ वैसा ही नजारा शनिवार को अहमदाबाद में देखने को मिला। आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत में इंग्लैंड को 36 रनों से हराकर सीरीज पर कब्जा जमाया।

खूब बोला रोहित विराट का बल्ला

कप्तान विराट कोहली और उप कप्तान रोहित शर्मा ने ओपनिंग करने की ठानी। यह इंग्लैंड के लिए बड़ी त्रासदी साबित हुई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़ लिए, 9वें ओवर में रोहित शर्मा 64 रन बनाकर आउट हुए।

आखिरी T20 में भारत ने इंग्लैंड को धोया, अंग्रेजों को पछाड़कर सीरीज पर जमाया कब्जा
रोहित-विराट

तब तक मैच इंग्लैंड की पकड़ से काफी आगे निकल गया था। रोहित के अलावा विराट कोहली ने मात्र 52 गेंदों में 80 रनों की पारी खेली, वह मैदान में आखिरी तक डटे रहे। अपना तीसरा T20 खेल रहे सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंदों में ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेली। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों में 39 रनों की पारी खेलकर भारत का स्कोर 224 रन तक पहुंचा दिया।

अच्छी नहीं रही इंग्लैंड की शुरुआत

गेंदबाजी में कुछ कमाल ना करने वाली इंग्लैंड की टीम ने बल्लेबाजी में थोड़ा जोर लगाया। ओपनर जेसन रॉय मात्र 2 गेंदें खेलकर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हुए। जॉस बटलर और डेविड मलान ने भारतीय गेंदबाजों की अच्छी परीक्षा ली।

दोनों ने टीम के लिए 130 रन जोड़े, बटलर ने 52 और मलान ने 68 रन बनाए। लेकिन इन दोनों के प्रयास के बाद भी इंग्लैंड जीत नहीं दर्ज कर सका। किफायती और सटीक गेंदबाजी करने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

आखिरी T20 में भारत ने इंग्लैंड को धोया, अंग्रेजों को पछाड़कर सीरीज पर जमाया कब्जा
भुवनेश्वर कुमार
3-2 से सीरीज पर जमाया कब्जा

पांच मैचों की टी-20 सीरीज में भारत ने तीन मुकाबले जीतकर अपना दबदबा कायम रखा। कप्तान विराट कोहली मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। विराट कोहली ने 5 मुकाबलों में 231 रन बनाए। इसके साथ ही इस मैच में नया कांबिनेशन भी देखने को मिला।

जहां ओपनिंग विराट कोहली और रोहित शर्मा करते हुए दिखाई दिए और तीसरे नंबर पर सूर्यकुमार यादव ने मोर्चा संभाला। यह जोड़ी आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में भी देखी जा सकती है।

Related posts

नीलगाय के मामले पर आमने-सामने मोदी सरकार के 2 मंत्री

bharatkhabar

UP: कृषि मंत्री का एक्‍शन, अयोध्या मंडल के उपनिदेशक कृषि अशोक कुमार निलंबित

Shailendra Singh

कर्नाटक चुनाव में भी चलेगा राहुल का मंदिर दर्शन, लिंगायत समुदाय के मंदिर से की शुरुआत

Vijay Shrer