दुनिया

चीन में अलर्ट बरकरार, शीतलहर से हटेगी प्रदूषण की चादर

china 1 चीन में अलर्ट बरकरार, शीतलहर से हटेगी प्रदूषण की चादर

बीजिंग। उत्तरी चीन के अधिकांश हिस्सों में रविवार को भी धुंध जारी रही। हालांकि, दृश्यता में कुछ सुधार हुआ है। देश में वायु प्रदूषण के मद्देनजर जारी नारंगी अलर्ट को बरकरार रखा गया है लेकिन ठंडी हवाएं चलने की वजह से धुंध की चादर धीरे-धीरे हटना शुरू हो जाएगी। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनएमसी) के मुताबिक, बीजिंग-तिआनजिन-हेबेई क्षेत्र और हेनान, शांक्सी, जिलिन, हेलोंगजियांग, लियाओनिंग प्रांतों में शनिवार सुबह सामान्य से भारी धुंध रहेगी।

china

 

 

यहां दृश्यता 200 मीटर से कम रही। कम दृश्यता की वजह से बीजिंग अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उड़ान सेवाओं में देरी हुई, जबकि कुछ उड़ान सेवाएं रद्द भी हो गईं। देश में चार रंगस्तरीय मौसम प्रणाली है जिसमें सर्वाधिक खराब मौसम के लिए लाल, उससे बेहतर के लिए नारंगी फिर पीली और अंत में नीले रंग की चेतावनी प्रणाली है।

Related posts

चीन में बस दुर्घटना से मरने वालों की संख्या हुई 18

bharatkhabar

नर्क़ के दरवाजे पर लगेगा ताला, तुर्कमेनिस्तान में 1971 से धधक रही मीथेन गैस की खाई, होगी बंद

Rahul

सीरियाई विद्रोहियों के कमांड सेंटर पर हमला, 42 की मौत

Rahul srivastava