Breaking News featured देश

धुंध के साए में दिल्ली, केजरीवाल ने बुलाई आपातकालीन बैठक

Delhiites in is under killer smog kejriwal calls emergency meeting धुंध के साए में दिल्ली, केजरीवाल ने बुलाई आपातकालीन बैठक

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में प्रदूषण काफी बढ़ गया है और इस बढ़ते प्रदूषण ने लोगों का खुली हवा में सांस लेना मुश्किल कर दिया है। लगातार इस बढ़ते स्मॉग से दिल्ली सरकार को भी हिला कर रख दिया है। शनिवार को दिल्ली से स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भलस्वा का दौरा किया तो वहीं रविवार को केजरीवाल ने दिल्ली में प्रदूषण के हालात पर आपातकालीन बैठक बुलाई है जो कि उनके आवास पर 12:30 बजे शुरु होगी।

delhiites-in-is-under-killer-smog-kejriwal-calls-emergency-meeting

केजरीवाल ने मांगी केंद्र की मदद:-

खबर के मुताबिक इस आपातकालीन बैठक में दिल्ली में स्मॉग से निपटने के बारे में विचार-विमर्श किया जाएगा। बता दें कि बीते कुछ दिनों दिल्ली की कुछ जगहो में प्रदूषण सुरक्षित स्तर से 17 गुना अधिक हो गया है। जिनमें आनंद विहार , पंजाबी बाग और मंदिर मार्ग स्थान शामिल है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रदूषण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए पर्यावरण मंत्री अनिल दवे से मुलाकात की और केंद्र सरकार से तत्काल दखल देने की मांग की। इसके साथ ही प्रदूषण पर बात करते हुए केजरीवाल ने शनिवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजधानी प्रदूषण के कारण गैस चेंबर में तब्दील हो चुका है।हमारी प्रारंभिक जांच में पता चला है कि इस प्रदूषण के पीछे पड़ोसी राज्यों में जलाई गई फसल है। इसके अलावा उन्होंने लोगों से वाहन का कम इस्तेमाल करने की अपील की।

smog

प्रदूषण के चलते 1800 सरकारी स्कूल हुए बंद:-

शनिवार से स्मॉग के चलते दिल्ली के 1800 सरकारी स्कूल बंद कर दिय गए है और अगर सोमवार को भी हालात ठीक नहीं हुए तो छुट्टी को आगे बढ़ाया भी जा सकता है। इसके साथ ही गुरुग्राम में भी इस जहरीले धुएं के चलते 3 दिल स्कूलों को बंद कर दिया गया है और जिन स्कूलों को बंद नहीं किया गया है वहां बच्चों को मास्क लगाने की हिदायत दी गई है।

smog1

Related posts

काकोरी कांड ने हिलाई ब्रिटिश हुकूमत की नींव, क्रांतिकारियों के प्रति बदला लोगों का नजरियां

mohini kushwaha

गोरखपुर के दूसरे दौरे में लगेगा योगी का जनता दरबार

Kalpana Chauhan

8 अक्टूबर 2023 का राशिफल, जानें आज का पंचांग और राहुकाल

Rahul