दुनिया

ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान पिस्तौल की खबर से मचा हंगामा

trump ट्रंप की चुनावी रैली के दौरान पिस्तौल की खबर से मचा हंगामा

न्‍यूयॉर्क। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनावी गर्मा गर्मी के बीच चुनाव प्रचार जारी है। इसी बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्‍मीदवार डॉनल्‍ड ट्रंप के भाषण के दैरान किसी के बंदूक लेकर आने की खबर से हंगामा मच गया। सुरक्षाकर्मियों को जैसे ही इस बात के बारे में पता चला सीक्रिट सर्विस एजेंट्स ने ट्रंप को सुरक्षा के लिहाज से चारों तरफ से घेर लिया। उसके बाद उन्‍हें मंच से उतारकर सभा को वहीं पर स्थगित कर दिया गया।

trump

अमेरिकी मीडिया ने खूफिया तौर पर मिली जानकारी का हवाला देते हुए कहा कि नेवादा के रेनो में भाषण के बीच अचानक भीड़ में शोर मच गया और किसी अंजान आदमी के पास बंदूक देखी गई हालांकि बाद में जांच में कोई बंदूक नहीं मिली और ट्रंप ने अपना भाषण वापस शुरू किया।

अमेरिकी चुनाव में ट्रंप की छवि महिला विरोधी, मुस्लिम विरोधी, आप्रवासी विरोधी की है, जबकि हिलेरी की ऐसी कोई विरोधी छवि नहीं है। तो हिलेरी को आधी आबादी और अन्य का समर्थन मिने की उम्मीद जताई जा रही है। लेकिन ध्यान देने योग्य बात यह भी कि सर्वेक्षण अब मुकाबला कांटे का बता रहे हैं। बहरहाल, फैसला आठ नवंबर के मतदान के बाद ही पता चलेगा।

 

Related posts

तुर्की में संदिग्ध संबंधों के मद्देनजर 12,000 पुलिसकर्मी निलंबित

shipra saxena

World Corona Update: वैश्विक कोरोना मामलों का आंकड़ा 36.56 करोड़ के पार

Neetu Rajbhar

एलएसी पर चीन सेना को पीछे हटाने पर भारत की स्थिति साफ, जानें क्या कहा

Rani Naqvi