Uncategorized

यूपी: GRP और RPF को बड़ी कामयाबी, ट्रेन से एक करोड़ 10 हजार की नकली करेंसी बरामद

cash यूपी: GRP और RPF को बड़ी कामयाबी, ट्रेन से एक करोड़ 10 हजार की नकली करेंसी बरामद

यूपी के दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन पर जीआरपी और आरपीएफ, सीबीआई को बड़ी कामयाबी मिली है। सीबीआई ने गुवाहाटी ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस से नकली करेंसी बरामद की है।

बरामद करेंसी एक करोड़ 10 हजार है। जीआरपी का कहना है कि जब ट्रेन में छापेमारी की गई तो कोच नंबर चार में एक लावारिस बैग पड़ा था।जीआरपी का कहना है कि बैग मिलने के बाद आसपास के यात्रियों से पूछताछ की गई। लेकिन किसी को कोई जानकारी नहीं थी। जब संदेह हुआ तो बैग को खोला गया। जिसमें  से दो-दो हजार के नोट भरे हुए थे। बैग को जीआरपी थाना लाया गया, तो पता चला की बैग में नकली करेंसी थी। नकली करेंसी का सत्यापन एसबीआई के बैंक मैनेजर ने किया।

जांच में जुटी पुलिस

बैग में कुल एक करोड़ 10 हजार की नकली करेंसी थी। जीआरपी ने बताया कि घटना की जानकारी आईबी बनारस के साथ साझा की गई है। मामले को लेकर जांच की जा रही है कि, बैग ट्रेन में कहां से आया किसने रखा और कहां ले जाया जा रहा था।

Related posts

अच्छे बजट के लिए उद्योग एवं व्यापार जगत के लोगों से राजे की बैठक

Anuradha Singh

जारी है सपा कुनबे का योगी से मुलाकात का सिलसिला, आज मिलेंगे शिवपाल

shipra saxena

पाकिस्तान की सरकार ने तुर्की के शिक्षकों को दिखाया बाहर का रास्ता

shipra saxena