featured उत्तराखंड राज्य हेल्थ

उत्तराखंड: रामनगर का सरकारी अस्पताल राम दत्त जोशी चिकित्सालय बना पहला NABH प्रमाणित

जजज उत्तराखंड: रामनगर का सरकारी अस्पताल राम दत्त जोशी चिकित्सालय बना पहला NABH प्रमाणित

रामनगर: विश्व बैंक द्वारा वित्त पोषित उत्तराखंड हेल्थ सिस्टम्स डेवलपमेंट प्रोजेक्ट के अंतर्गत पीपीपी मोड पर संचालित रामनगर का राम दत्त जोशी चिकित्सालय को NABH द्वारा एंट्री लेवल प्रमाणित किया गया है। यह राज्य का NABH से प्रमाणित पहला राजकीय चिकित्सालय है।
NABH (नेशनल एकक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हैल्थ केयर प्रोवाइडर्स, क्वालिटी कौंसिल ऑफ़ इंडिया) के प्रमाण के अंतर्गत संगठन द्वारा निम्न मानकों पर गुणवत्ता सुनिश्चित की जाती है

12222 उत्तराखंड: रामनगर का सरकारी अस्पताल राम दत्त जोशी चिकित्सालय बना पहला NABH प्रमाणित

1) रोगी केंद्रित मानक
• रोगी की देखभाल की निरंतरता और उसका लगातार मूल्यांकन
• औषधि प्रबंधन
• रोगी अधिकार और शिक्षा
• अस्पताल संक्रमण नियंत्रण

2) संगठन केंद्रित मानक
• सतत गुणवत्ता सुधार
• मानव संसाधन प्रबंधन
• सूचना प्रबंधन प्रणाली (आईएमएस)

444444 उत्तराखंड: रामनगर का सरकारी अस्पताल राम दत्त जोशी चिकित्सालय बना पहला NABH प्रमाणित

प्रमाणन से रोगियों को होंगे अनेक लाभ
• बेहतर स्वास्थ्य देखभाल
• रोगी केंद्रित संस्कृति का विकास
• गुणवत्ता और रोगी सुरक्षा पर अधिक ध्यान
• रोगी की संतुष्टि के स्तर में सुधार
• समुदाय के विश्वास का बेहतर स्तर
• बाहरी संस्थाओं द्वारा मान्यता मै आसानी
• बीमा एजेंसियों द्वारा इम्पेलमेंट मै आसानी

Related posts

UP: जेलों में सिर्फ सज़ा नहीं काट रहे कैदी, इनके काम जानकर आप भी करेंगे तारीफ   

Shailendra Singh

भिवंडी में तीन मंजिला इमारत गिरने से 10 लोगों की मौत

Samar Khan

फतेहपुर: पुलिस ने सुनी व्यापारियों की समस्याएं, निस्तारण का दिया आश्वासन  

Shailendra Singh