featured मनोरंजन

अस्पताल से घर लौटने के बाद करीना कपूर का पहला पोस्ट, लिखा- हंसी से चीखने के लिये तैयार हो जाओ!

kareena kapoor अस्पताल से घर लौटने के बाद करीना कपूर का पहला पोस्ट, लिखा- हंसी से चीखने के लिये तैयार हो जाओ!

21 फरवरी की सुबह से बॉलीवुड का हॉट टोपिक है करीना कपूर खान और उनका न्यू बॉर्न बेबी. जी हां, हर कोई बस करीना और उनके बेबी के बारे में जनना चाहता है. करीना कपूर खान ने 21 फरवरी को अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया. जिसके बाद 23 तारीख को वो डिलीवरी के बाद अपने घर वापस लौट आईं.

सोशल मीडिया पर एक्टिव करीना
जैसी की सभी जानते हैं कि करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. करीना अपनी प्रेग्नेंसी के टाइम पर भी सोशल मीडिया पर अपनी फोटोस अपलोड करती रही हैं. साथ-साथ अपने काम को भी उन्होंने शेयर किया है. इसी के साथ ही अब करीना कपूर ने घर लौटते ही अपने सोशल मीडिया एकांउट पर एक्टिव हो गईं.

करीना का घर लौटने के बाद पहला पोस्ट
करीना कपूर ने पहली पोस्ट सैफ अली खान के लिए की है. सैफ अली खान की अगली फिल्म ‘भूत पुलिस’ की रिलीज डेट का ऐलान हो गया है, और करीना कपूर ने भी इस बारे में अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर दी है. आपको बता दें सैफ अली खान, अर्जुन कपूर, जैकलिन फर्नांडीस और यामी गौतम की ‘भूत पुलिस’ 10 सितंबर को रिलीज होने जा रही है.

करीना कपूर खान ने सैफ अली खान की फिल्म ‘भूत पुलिस’ का पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, ‘हंसी से चीखने के लिए तैयार रहें. 10 सितंबर को आ रही है ‘भूत पुलिस.’ इस तरह करीना कपूर घर पहुंचते ही एक्टिव हो गई हैं और पति की फिल्म का प्रमोशन भी शुरू कर दिया है.

आपको बता दें करीना कपूर खान हाल ही में दूसरे बेटे को जन्‍म दिया है. उन्‍होंने बीती 21 फरवरी को सुबह 8.30 बजे बच्‍चे का वेलकम किया था. इस बीच करीना हॉस्पिटल से घर लौट आई हैं. हालही में करीना कपूर घर की बालकनी में आराम करती नजर आईं. करीना को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एक दिन पहले शाम 5.30 बजे के करीब ऐडमिट कराया गया था. इससे पहले करीना और सैफ साल 2016 में पहली बार पैरंट्स बने थे। उस वक्‍त बेटे तैमूर अली खान का जन्‍म हुआ था.

Related posts

टेस्ट ही नहीं, क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अव्वल है इंडिया और न्यूजीलैंड

Aditya Mishra

जेडीएस एमएलए वीडियो स्वीकारते दिखे 40 करोड़ की पेशकश, आरोप भाजपा सरकार को अस्थिर कर रही

bharatkhabar

छत्तीसगढ़ में बंद 5 सालों में 2 हजार 811 सरकारी प्राइमरी स्कूल

Rani Naqvi