featured खेल

टेस्ट ही नहीं, क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अव्वल है इंडिया और न्यूजीलैंड

क्रिकेट के तीनों प्रारूप में अव्वल है इंडिया और न्यूजीलैंड

लखनऊ: क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन करना किसी भी टीम के लिए एक बड़ी उपलब्धि होती है। इंडिया और न्यूजीलैंड में पिछले कुछ वर्षों में ऐसा करके दिखाया है। इसी का परिणाम है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में दोनों का सामना 18 जून को होने वाला है।

वनडे और टी-20 में भी बेहतर

आईसीसी रैंकिंग पर नजर डालें तो इंडिया और न्यूजीलैंड दोनों टीमें क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। टेस्ट में उन्होंने अपनी काबिलियत पहले ही दिखाई, इसके अलावा वनडे और टी-20 में भी अन्य टीमों के मुकाबले काफी बेहतर स्थिति में नजर आती हैं।

अगर आईसीसी रैंकिंग को देखें तो न्यूजीलैंड टेस्ट और एकदिवसीय रैंकिंग में पहले नंबर पर है और टी-20 में तीसरे नंबर पर है। वहीं भारतीय टीम टेस्ट और टी20 रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है और एकदिवसीय रैंकिंग में तीसरे नंबर पर है।

दोनों कप्तानों पर होगी नज़र

भारतीय कप्तान विराट कोहली और न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पर क्रिकेट समर्थकों की नजर होगी। भारत में केन विलियमसन की काफी लोकप्रियता है। वह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हैं। आईपीएल के पिछले मुकाबलों में उन्हें कप्तानी भी सौंप दी गई।

जहां विराट कोहली मैदान पर आक्रामक खेल दिखाते हैं। वहीं केन विलियमसन शांत स्वभाव के खिलाड़ी हैं और यही बात उन्हें दूसरों से अलग बनाती है। ऐसे में दो बड़े कप्तानों का मैदान पर उतरना क्रिकेट फैंस के लिए किसी बड़े सपने जैसा होगा। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जल्द ही यह दोनों टीमें एक दूसरे को पछाड़ती हुई दिखाई देंगी।

Related posts

 केंद्र सरकार  पूर्वोत्तर में उग्रवादी संगठनों की गतिविधियों पर हुई सक्रीय, म्यांमार सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की सूचनाएं मिली

Rani Naqvi

एनजीटी के फैसले के साथ हैं दिल्ली की वर्किंग वूमेन

piyush shukla

Corona Virus Update: कोरोना का कहर, एक दिन में 72 हजार से ज्यादा मामले

Saurabh