featured यूपी

शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में शराब भी बरामद

111 1 शराब तस्करों पर पुलिस का शिकंजा, भारी मात्रा में शराब भी बरामद

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पुलिस अवैध शराब माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में फतेहपुर जिले के थाना जहानाबाद क्षेत्र के नौनारा गांव पुलिस ने कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की है। पुलिस की कार्रवाई से गांव में अफरा-तफरा मच गई। जहानाबाद पुलिस ने छापेमारी के दौरान 11 क्विंटल लहर बरामद किया है। साथ ही 7 लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है।

पूरे घटनाक्रम पर क्षेत्राधिकारी बिंदकी ने बताया कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में यह बड़ी सफलता मिली है। छापेमारी के दौरान पुलिस को 190 लीटर शराब और 11 क्विंटल लहन बरामद किया है। इसके अलावा 7 लोगों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया है

जहरीली शराब से पहले हो चुकी है मौत

दरअसल पुलिस अवैध शराब के कारोबार पर लगातार इसलिए शिकंजा कर रही है। क्योंकि बीते दिनों बुलंदशहर में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत हो गई थी। और कई लोगों की आंखों की रोशनी भी चली गई थी। जिसकों लेकर सरकार की चारों तरफ किरकिरी हुई थी। विपक्षी पार्टियों ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि पुलिस अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध शराब का कारोबार चल रहा है

कासगंज में पुलिस पर हुआ था हमला

कासगंज में शराब तस्करों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस पर आरोपियों ने हमला कर दिया था। जिसमें 1 सिपाही की मौके पर ही मौत हो गई थी। और एक दारोगा हमले में बुरी तरह से घायल हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को 24 घंटे के अंदर ही ढेर कर दिया था। प्रदेश में हो रही मौतों को लेकर सरकार और प्रशासन सख्त है। इसलिए अवैध शराब के कारोबार के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है।

फतेहपुर से मुमताज अहमद की रिपोर्ट

Related posts

Heavy Rain In Tamil Nadu: तमिलनाडु के 4 जिलों में भारी बारिश, आईएमडी ने जारी कि्या अलर्ट

Rahul

सीएम योगी ने किया फैसला गोमती रिवर फ्रंट की होगी जांच

Srishti vishwakarma

कश्मीर घाटी में कर्फ्यू के बावजूद अमरनाथ यात्रा जारी

bharatkhabar