Breaking News featured यूपी

जय श्री राम के उद्घोषों के बीच वित्तमंत्री का ऐलान, अयोध्या एयरपोर्ट का नाम-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा

WhatsApp Image 2021 02 22 at 11.51.43 AM जय श्री राम के उद्घोषों के बीच वित्तमंत्री का ऐलान, अयोध्या एयरपोर्ट का नाम-मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा

लखनऊ। किसान, युवा और महिलाओं के साथ योगी सरकार का फोकस अयोध्या, मथुरा और काशी पर भी है। सदन में जय श्री राम के उद्घोषों के बीच वित्तमंत्री ने ऐलान किया कि अयोध्या में बन रहे एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा होगा।

वित्तमंत्री ने कहा कि प्रदेश में हवाई सेवाओं के विस्तार पर सरकार का खासा फोकस है। अयोध्या में 101 करोड़ रुपये की लागत से एयरपोर्ट बनाया जाएगा। जेवर एयरपोर्ट में दो ही जगह छह एयर स्टिरप होंगी। इस परियोजना के लिए 2000 करोड़ का बजट आवंटित किया गया है। कुशीनगर एयरपोर्ट को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट घोषित कर दिया है। अलीगढ़, आजमगढ़, मुरादाबाद, श्रावस्ती, चित्रकूट और सोनभद्र एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है।

जेवर एयरपोर्ट के पास बनाई जाएगी इलेक्ट्रॉनिक सिटी

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने ऐलान किया कि जेवर एयरपोर्ट के पास एक इलेक्ट्रॉनिक सिटी बनाई जाएगी। प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आईटी पार्क बनाए जा रहे हैं। इससे रोजगार के नए मौके मिलेंगे। युवाओं को पढ़ने के बाद दूसरे प्रदेशों के लिए पलायन नहीं करना पड़ेगा।

कानपुर मेट्रो को मिले 597 करोड़

वित्तमंत्री ने कहा कि कानपुर मेट्रो परियोजना की लागत 11,076 करोड़ रुपये है। इस साल इसके लिए 597 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। मेट्रो का काम तेजी से पूरा कराया जाए। इसके लिए सरकार प्रयासरत है। गोरखपुर और वाराणसी मेट्रो के लिए भी बजहट में 100-100 करोड़ का इंतजाम किया गया है।

बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 1492 करोड़ का बजट

सरकार ने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे के लिए 1492 करोड़ रुपये का बजट रखा है। गोरखपुर एक्सप्रेस वे के लिए भी 750 रुपये का बजट रखा गया है।

मेरठ दिल्ली रैपिड रेल योजना को भी लगेंगे पंख

मेरठ दिल्ली रैपिड रेल योजना के लिए 1326 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए हैं। वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार इस प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द मूर्त रूप देने की कोशिश करेगी।

Related posts

भारत ने किया रॉकेट पिनका मार्क 2 का सफल परीक्षण

Rahul srivastava

चारधाम यात्रा 2022: केदारनाथ में यात्रा पर रोक, ऑरेंज अलर्ट जारी

Rahul

World Earth Day- कब से हुई इसकी शुरूआत-जाने

mohini kushwaha