featured देश

भारत ने किया रॉकेट पिनका मार्क 2 का सफल परीक्षण

Pinakaq भारत ने किया रॉकेट पिनका मार्क 2 का सफल परीक्षण

ओडिशा। भारत ने ओडिशा के तट चांदीपुर से रॉकेट मार्क 2 का सफल परीक्षण किया है। डीआरडीओ के आर्मामेंट एंड डेवलपमेंट एस्टेब्लिशमेंट ने इस रॉकेट को विकसित किया है। दुश्मनों के लिए चुनौती बनकर उतरने वाले इस शक्तिशाली रॉकेट पिनाका से 60 किमी की दूरी और साढ़े तीन वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में एक साथ दुश्मनों के कई ठिकानों को ध्वस्त किया जा सकता है।Pinakaq भारत ने किया रॉकेट पिनका मार्क 2 का सफल परीक्षण

प्राप्त हो रही जानकारियों के मुताबिक दुश्मनों के होश उड़ाने वाले इस रॉकेट से महज 44 सेकेंड में बारह रॉकेट दागकर दुश्मनों के लिए समस्या पैदा करने वाला है। इसके साथ ही आपको बता दें कि लॉ इंटेसिटी वाले लड़ाइयों में इस रॉकेट की मदद से तुरंत जबाब दिया जा सकेगा, इस रॉकेट की मिसाइलें दोगने की रफ्तार काफी तेज है जो दुश्मनों के छक्के छुडा सकती है।

रक्षा मंत्रालय की तरफ से रॉकेट को लॉच किए जाने के बाद कहा गया है कि इस रॉकेट के टेस्ट में मिशन के सभी लक्ष्यों को पूरा किया गया है, पिनाका मिसाइल से सेनाओं के मारक क्षमता में बढ़ोत्तरी होगी।

Related posts

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रदेशवासियों से आरोग्य सेतु एप मोबाईल में डाउनलोड करने की अपील की

Rahul srivastava

बलूचिस्तान के विरोध प्रदर्शन से डरी पाक सेना, पीछे हटाए चेक पोस्ट

Rani Naqvi

प्रद्युम्न हत्या मामले की सीबीआई ने शुरू की जांच, तीन सदस्य टीम पहुंची रियान स्कूल

Rani Naqvi