featured बिज़नेस यूपी

UP Budget 2021 LIVE : सदन की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

YOGI UP Budget 2021 LIVE : सदन की कार्यवाही शुरू, थोड़ी देर में पेश होगा बजट

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार आज दोनों सदनों में अंतिम पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। सरकार द्वारा पेश किया जाने वाला बजट कई मायनों में खास माना जा रहा है। खास बात ये भी है कि योगी आदित्यनाथ भाजपा सरकार के पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनका लगातार पांचवीं बार बजट पेश हो रहा है।

वित्त मंत्री ने की पूजा अर्चना

बजट पेश करने से पहले वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट बैग के साथ पूजा अर्चना की। आपकों बतादें कि वित्त मंत्री सुरेश खन्ना आज सुबह 11 बजे विधानसभा में बजट पेश करेंगे। माना जा रहा है कि योगी सरकार प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश कर सकती है।

पेपर लेस होगा बजट

प्रदेश के वित्तमंत्री सुरेश खन्ना आज विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट पेश करेंगे। यह यूपी के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा बजट हो सकता है। बजट से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में पहली पेपरलैस कैबिनेट बैठक होगी। योगी सरकार सोमवार को उत्तर प्रदेश के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश करेगी। इतना ही नहीं यह पहली बार होगा जब डिजिटल माध्यम से बजट पेश किया जायेगा। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना द्वारा पेश किए जाने वाला यह बजट पूरी तरह से पेपरलेस होगा।

बजट में चुनावी तैयारियों की दिख सकती है झलक

योगी आदित्यनाथ की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश की बीजेपी सरकार अपने इस कार्यकाल का अंतिम पूर्ण बजट प्रस्तुत करेगी। लिहाजा बजट में चुनावी तैयारियों की झलक देखने को मिल सकती है। राज्य सरकार के इस बजट में छात्रों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कुछ नई घोषणाएं होने की उम्मीदें हैं। इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से जनता के बीच विकास का बड़ा संदेश देने का काम भी इस बजट के माध्यम से सरकार करेगी. बता दें सीएम योगी ने हर वित्तीय वर्ष में बजट का आकार बढ़ाया है। पांचवां बजट भी भारी भरकम होने का अनुमान लगाया जा रहा है। ‘सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास’ की मूल भावना के आधार पर बजट होने का आसार है। इतना ही नहीं योगी आदित्यनाथ बीजेपी सरकार के पहले मुख्यमंत्री हैं जिनके कार्यकाल में पांचवीं बार बजट पेश होगा।

Related posts

हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुए रेप-हत्या मामले में फूटा बॉलीवुड अभिनेत्रियों का गुस्सा

Rani Naqvi

लखनऊ में व्यापारियों ने लगवाई कोरोना वैक्सीन की पहली डोज  

Shailendra Singh

फतेहपुर जेल में कैदी ने की अत्महत्या की कोशिश

Rahul srivastava