Uncategorized

22 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी बजट

yogi adityanath 22 फरवरी को योगी सरकार पेश करेगी बजट

 

उत्तर प्रदेश योगी सरकार बजट पेश करने के तैयारी कर चुकी है। इसको लेकर के सरकार में किन वर्गों को कितना बजट देना है उसको लेकर के चर्चाएं तेज है। इसके साथ साथ आने वाली 22 फरवरी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपना बजट विधानसभा में पेश करेगी।

22 फरवरी को पेश होगा बजट

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 22 फरवरी को अपना पांचवा बजट विधानसभा में पेश करेगी। जिसमें योगी सरकार 2021 व 2022 का बजट बुनियादी ढांचे पर जोर देने का प्रयास रहेगा। इसको लेकर के मिली जानकारी के अनुसार केंद्र की चल रही तमाम योजनाओं को बेहतर तरीके से लागू करने पूर्वांचल एक्सप्रेस वे समेत अन्य योजनाओं को तेजी से पूरा किया जा सके। इसको लेकर के भी बजट में विशेष प्रावधान देने पर जोर रहेगा।

वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे बजट

योगी सरकार में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बजट को लेकर के अपनी तैयारियां तेज कर दी है। उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य मंत्रियों से भी लगातार संपर्क में हैं। जिससे कि सभी विभागों के जरूरतों को समझते हुए यह बजट उत्तर प्रदेश के लोगों को बेहतर तरीके से मिल पाए।वित्त मंत्री सुरेश खन्ना 22 फरवरी को 11:00 बजे बजट पेश करेंगे।

5.5 लाख करोड़ का होगा बजट का आकार

उत्तर प्रदेश सरकार का इस वर्ष का बजट 5.5 लाख करोड़ रुपए का बजट होने का अनुमान है। इस बजट को उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पेश करेंगे।इसके पहले राज्यपाल आनंदीबेन पटेल दोनों सदनों में संयुक्त बैठक में अभिभाषण देंगे।उसके साथ-साथ विधानमंडल का बजट सत्र 18 फरवरी से शुरू हो जाएगा

Related posts

लखनऊ: नए CMO की ताबड़तोड़ छापेमारी, इतने अस्पतालों को किया सील

Shailendra Singh

शिक्षा मंत्री नए साल में तोहफा, एक हजार से ज्यादा शिक्षकों नियुक्त

Anuradha Singh

kumari ashu