Breaking News featured यूपी

फर्जी प्लेसमेंट कंपनी चला रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार , करोड़ो की ठगी

Capture 8 फर्जी प्लेसमेंट कंपनी चला रहा मुख्य आरोपी गिरफ्तार , करोड़ो की ठगी

गाज़ियाबाद – हम सभी लोग आज कई समस्याओ से जूझ रहे हैं ,जिसमे से एक समस्या है बेरोज़गारी। लोकडाउन के बाद लोगो को सबसे बढ़ी दिक्कत , रोज़गार की आयी है। रोजगार के अवसर सिमट गए हैं और लोग नौकरी के लिए परेशान हैं। ठग भी इस समस्या को भांप गए हैं और लोगों की मजबूरी का लाभ हर तरह से उठाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। ऐसा ही एक मामला यूपी के गाज़ियाबाद जिले से सामने आया है , लोगो की नौकरी लगवाने के बहाने एक फर्जी ठग ,फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी के नाम पर उनसे पैसे ठगता था। इस फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी की सूचना गाजियाबाद पुलिस को लगातार मिल रही थी ,जिसके चलते गाजियाबाद पुलिस ने आज ऐसे ही एक गिरोह को पकड़ा है।

नौकरी लगवाने के बहाने पांच से पच्चीस हज़ार तक लेता था रूपए –
मामला सामने आने के बाद से ही गाज़ियाबाद पुलिस जांच में जुटी थी। जांच पूरी हो जाने के बाद सामने आया है कि यह पांच लोगो की टीम थी ,जिसका सरगना चन्दन बताया जा रहा है सामने आया है कि इन्होने एक हजार से ज्यादा लोगों को ठगा है और उनके करीब तीन करोड़ रुपए ऐंठ चुके हैं। साथ ही आपको ये भी बता दे कि रविवार शाम पुलिस टीम को इस गिरोह के बारे में सूचना मिली। इसके बाद उन्हें दबोच लिया गया। कड़ाई से पूछताछ के बाद उन्होंने सबकुछ बक दिया और उनकी निशानदेही पर छापेमारी भी गई। पुलिस को काफी सामान बरामद हुआ। उनके पास से पुलिस को 17 सिमकार्ड, 12 मोबाइल फोन, 8 एटीएम कार्ड, एक डायरी, तीन मुहर, फर्जी नियुक्ति पत्र, एक लैपटॉप और कुछ नकद बरामद हुआ है। आरोपियों की पहचान नितेश गिरी, मुकेश गिरी, चंदन, दुर्गेश और महेंद्र के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गैंग का सरगना चन्दन ,फर्जी प्लेसमेंट एजेंसी चलाने से पहले एक निजी कंपनी में HR के तौर पर कार्यरत था। साल 2018 में नौकरी छोड़ने के पश्चात उसने अपनी एक फ़र्ज़ी प्लेसमेंट कंपनी खोली और लोगो को ठगने लगा।

Related posts

फतेहपुर: FSDA ने की औचक छापेमारी, कई दुकानदारों को भेजा नोटिस

Shailendra Singh

जल्द ही बदल सकता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पता

shipra saxena

सोशल मीडिया पर फैली कादर खान के निधन खबर, बेटे सरफराज़ ने कहा- ये सब झूठ है

Ankit Tripathi