featured Uncategorized यूपी

लखनऊ: नए CMO की ताबड़तोड़ छापेमारी, इतने अस्पतालों को किया सील

RAID IN LUCKNOW लखनऊ: नए CMO की ताबड़तोड़ छापेमारी, इतने अस्पतालों को किया सील

लखनऊ: राजाधानी लखनऊ में उस समय हड़कंप मच गया जब सीएमओ ने 45 अस्पतालों पर छापेमारी कर दी। सीएमओ के अनुसार लखनऊ के अलग-अलग इलाकों में बिना मानक के अस्पताल चलाए जा रहे है। इसी को लेकर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जा रही है।

नए सीएमओ ने 45 अस्पतालों पर मारा छापा
  • अलग-अलग इलाकों में बिना मानक चल रहे थे अस्पताल
  • छापेमारी में ज्यादातर अस्पतालों के पासनहीं मिला लाइसेंस
  • बिना डॉक्टर और बीएससी पास संचालक कर रहे इलाज
  • अनियमितता में सीएमओ ने 29 अस्पतालों को जारी किया नोटिस
  • कई अस्पतालों में ओटी की फ्रिज में मिली बियर की बोतलें
बिना लाइसेंस चल रहे अस्पताल

सीएमओं ने लखनऊ के 45 अस्पतालों पर छापेमारी की, इस दौरान सीएमओ को कई अस्पताल ऐसे मिले जिनके पास लाइसेंस ही नहीं था। यह अस्पताल बिना लाइसेंस के ही चल रहे थे।

29 अस्पतालों को नोटिस

सीएमओ ने छापेमारी के दौरान 29 अस्पतालों को नोटिस जारी किया। यह अस्पताल लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे थे। सीएमओं ने बड़ा एक्शन लेते हुए इनकों नोटिस जारी किया है।

कई अस्पतालों से डॉक्टर गायब

छापेमारी में ज्यादातर अस्पतालों के पास लाइसेंस ही नहीं मिला। कई अस्पताल बिना डॉक्टर और बीएससी पास संचालक ही मरीजों का इलाज करते पाए गए। अनियमितता में सीएमओ ने 29 अस्पतालों को जारी किया नोटिस। कई अस्पतालों में ओटी की फ्रिज में बियर की बोतलें मिली।

Related posts

‘पीपली लाइव’ के सह-निर्देशक महमूद फारूकी दुष्कर्म मामले में दोषी

bharatkhabar

मसूद अजहर का बचाव करने को लेकर भारत ने की चीन की आलोचना

Breaking News

JAPANESE SCIENTIST ने बनाया SMART FACE MASK, फ्लैश लाइट की तरह चमेकगा कोरोना

Rahul