Uncategorized

शिक्षा मंत्री नए साल में तोहफा, एक हजार से ज्यादा शिक्षकों नियुक्त

punjab शिक्षा मंत्री नए साल में तोहफा, एक हजार से ज्यादा शिक्षकों नियुक्त

चंडीगढ़। पंजाब के शिक्षा मंत्री डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने रविवार को मास्टर कॉडर अध्यापकों की वेटिंग लिस्ट वाले 1008 उममीदवारों को नववर्ष का तोहफा देते हुए उनको नियुक्ति पत्र सौंपे। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड में हुये समारोह के दौरान डॉ. चीमा ने 1008 मास्टर कॉडर अध्यापकों को नियुक्ति पत्र और मनपसंद अनुसार स्टेशन की अलॉटमेंट भी की।

punjab शिक्षा मंत्री नए साल में तोहफा, एक हजार से ज्यादा शिक्षकों नियुक्त

इस अवसर डॉ. चीमा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा रिकार्ड भर्ती की गई है और गत् 10 वर्षो में 84 हजार अध्यापकों की भर्ती की गई। नियुक्ति पत्र हासिल करने वाले 1008 मास्टर कॉडर अध्यापक 6050 मास्टरों की भर्ती के दौरान वेटिंग लिस्ट में शामिल थे और शेष रहते हुये पोस्टों तहत इनको आज नियुक्ति पत्र दिये गये हैं। इन 1008 मास्टर कॉडर अध्यापकों में से एस एस के 375, विज्ञान के 294, पंजाबी के 148, गणित के 136, हिंदी के 34 एवं अंग्रजी के 21 अध्यापक शामिल हैं।

Related posts

लोक निर्माण मंत्री रामपाल सिंह ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की

Rani Naqvi

पंजाब विस चुनावः मजीठा में जनसभा को संबोधित करेंगे केजरीवाल

kumari ashu

नरकंकाल मिलने से इलाके में फैली सनसनी

kumari ashu