featured यूपी

यूपी न्यूज: बिटिया ने रौशन किया नाम तो शहर ने कुछ इस तरह किया सम्मान

फोर्ब्स इंडिया 30 में शामिल लखनऊ की बेटी का हुआ सम्मान

लखनऊ: कुछ करने का ज़ज्बा ही बहुत कुछ करने की ताकत देता है। लखनऊ के सीएमएस की पूर्व छात्रा आज पूरे विश्व में नाम कमा रही है। इसी का परिणाम है कि राजधानी आज अपनी बेटी की उपलब्धियों पर फूली नहीं समा रही।

फोर्ब्स इंडिया 30 अंडर 30 में शामिल
लखनऊ की रहने वाली वकील और लेखक पुलोमी पाविनी शुक्ला ने फोर्ब्स इंडिया 30 की अंडर 30 में अपनी जगह बनाई। अनाथ बच्चों की शिक्षा के लिए किया गया उनका काम काफी सराहा गया। इस योगदान के लिए उन्हें इस लिस्ट में स्थान मिला है। इस सम्मान के बाद उन्होंने कहा कि मैं काफी खुश हूं और गौरवान्वित महसूस कर रही हूं। उन्होंने कहा कि इस नेक कार्य के लिए अन्य लोगों को भी सामने आना चाहिए। सभी का सहयोग अनाथ बच्चों की आवाज को और मजबूती देगा।

शहर में हो रहा सम्मान समारोह
लखनऊ में गोमती नगर स्थित सीएमएस स्कूल में यह सम्मान समारोह किया जा रहा है। वह सीएमएस की पूर्व छात्रा भी रह चुकी हैं। ऐसे में स्कूल प्रशासन और छात्रों के लिए यह बड़े गर्व की बात है। स्कूल में पाविनी शुक्ला की उपस्थिति अन्य छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने का हौसला देगी।

Related posts

यूपी को विकास के मामले में पीछे धकेल रही है बीजेपी: अखिलेश यादव

Aditya Mishra

11 साल बाद रिहा हुआ शहाबुद्दीन, सैकड़ों कारों का काफिल पहुंचा लेने

bharatkhabar

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला, दहशतगर्दों ने फेंका ग्रेनेड, सेना का सर्च ऑपरेशन जारी 

Saurabh