Breaking News featured देश

‘वन रैंक वन पेंशन’ के लिए सिपाही ने की खुदकुशी, छोड़ा सुसाइड नोट

OPOP 'वन रैंक वन पेंशन' के लिए सिपाही ने की खुदकुशी, छोड़ा सुसाइड नोट

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से वन रैंक वन पेंशन की मांग को लेकर धरना दे रहे एक पूर्व सैनिक की खुदकुशी का मामला सामने आया है। खबर के अनुसार इस सैनिक का नाम किशन गरेवाल है जो कि हरियाणा का रहने वाला है। सुसाइड करने से पहले सैनिक ने एक नोट भी छोड़ा है जिसमें उसने लिखा है कि वो सैनिकों के लिए साहसी कदम उठा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सैनिक वन रैंक वन पेंशन के मामले को लेकर सरकार के फैसले से संतुष्ट नहीं था जिसके चलते उसने आत्महत्या की।

opop

इस मामले पर किशन गरेवाल के बेटे ने कहा कि मरने से पहले उसकी पिता से फोन पर बात हुई थी। बातचीत में उन्होंने कहा था कि सरकार वन रैंक वन पेंशन के मुद्दे पर पूरी तरह से फेल हो चुकी है। इसलिए वो सुसाइड करने जा रहे हैं। बता दें कि पूर्व सैनिक की मौत की खबर की सूचना मिलते ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि मोदी राज में किसान और जवान दोनो आत्महत्या कर रहे हैं। खबर के अनुसार केजरीवाल मृतक सैनिक के परिवार से भी मिलेंगे।

 

परिवार की माने तो पूर्व सैनिक किशन अपने और साथियों के साथ रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर से मिलने जा रहे थे लेकिन तभी रास्ते में किशन गरेवाल ने जहर खा लिया। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि सोमवार से ही किशन अपने साथियों के साथ जंतर-मंतर पर धरना दे रहे थे।

Related posts

कैबिनेट विस्तार के बाद ब्रिक्स सम्मेलन के लिए रवाना हुए पीएम मोदी

Pradeep sharma

जल्द ही डोनाल्ड ट्रंप और उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग-उन की होगी मुलाकात !

rituraj

छुहारे का हलवा एनीमिया की समस्या से दिलाएगा छुटकारा, जाने क्या है विधि

Nitin Gupta