Breaking News featured देश

क्रेडिट पॉलिसी को लेकर RBI ने किया ऐलान, ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

WhatsApp Image 2021 02 05 at 10.55.07 AM क्रेडिट पॉलिसी को लेकर RBI ने किया ऐलान, ब्याज दरों में नहीं हुआ कोई बदलाव

नई दिल्ली। जैसा कि सभी जानते बीती 1 फरवरी को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने दशक का पहला बजट पेश किया। जिसके चलते मीडिल क्लास और नौकरी करने वालों के लिए कुछ घोषणाएं की है। जिससे उन्हें फायदा मिल सके। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कई घोषणाएं की है। इसके साथ ही आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज नई क्रेडिट पॉलिसी का ऐलान कर दिया। रिजर्व बैंक ने अनुमान के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। जिसके चलते रेपो रेट अभी भी 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी पर ही रहेगी।

जीडीपी में 10.5 फीसदी की बढ़त का अनुमान-

बता दें कि कोरोना महामारी के बाद से देश की अर्थव्यवस्था बिगड़ रही थी। जिसके चलते अब हालात पहले से कुछ ठीक होते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही 1 फरवरी को पेश हुए बजट में भी आम लोगों के लिए बहुत कुछ पेश किया गया है। जिससे लोगों को बिगड़ती आर्थिक स्थिति से उभारा जा सके है। इसके साथ ही आज आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने आज नई क्रेडिट पॉलिसी का एलान कर दिया। रिजर्व बैंक ने अनुमान के मुताबिक ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। इसके साथ ही रिजर्व बैंक ने अगले वित्त वर्ष 2021-22 में जीडीपी में 10.5 फीसदी की बढ़त का अनुमान लगाया है। बता दें कि बजट में यह 11 फीसदी होने का अनुमान लगाया गया है।

धीरे-धीरे घरों की बिक्री में सुधार हुआ- शक्तिकांत दास

इसके साथ ही आरबीआई गवर्नर ने कहा कि धीरे-धीरे घरों की बिक्री में सुधार हुआ है, साथ ही अब लोगों के खर्च करने की क्षमता एक बार फिर रिकवर हो रही है। साथ ही शक्तिकांत दास की ओर से यह भी बताया गया कि जनवरी-मार्च के बीच महंगाई दर 5.2 फीसदी तक रह सकती है।

Related posts

कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों को हो रही हैं ये परेशानियां, पश्चिम बंगाल ने जारी की गाइडलाइंस

Shagun Kochhar

प्रेम और सद्भाव की मूरत मदर टेरेसा को कल दी जाएगी संत की उपाधि

shipra saxena

चीन के संविधान में बड़ा फेरबदल, अंतिम सांस तक राष्ट्रपति रहेंगे जिनपिंग

Vijay Shrer